Gurugram News Network – जिला नगर योजनाकार विभाग द्वारा गांव जाटौली में अवैध रूप से बसाई जा रही कॉलोनी पर कार्रवाई की है। यह कार्रवाई सीएम फ्लाइंग को मिली शिकायत के बाद की गई है। यहां मौजूद लोगों द्वारा कार्रवाई का विरोध किया गया, लेकिन भारी पुलिसबल के कारण विरोध नहीं हो सका।
डीटीपी मनीष यादव ने बताया कि सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि अवैध रूप से जाटौली में कॉलोनियां बसाई जा रही हैं। यह कॉलोनियां प्रारंभिक स्टेज पर हैं। शिकायत के आधार पर विभाग दलबल के साथ मौके पर पहुंच गया। टीम ने यहां तीन एकड़ में बसाई जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया। यहां एक डीलर ऑफिस, 4 बिजली के खंभे, 2 बाउंड्री वाल सहित रोड नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया।
इस कार्रवाई के बाद डीटीपी के तोड़फोड़ दस्ते ने सीएम फ्लाइंग को मिली शिकायत वाली दो कॉलोनियों का रुख कर लिया। यहां तीन व चार एकड़ जमीन पर बनी कॉलोनियों में डीलर ऑफिस सहित 24 डीपीसी व रोड नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान कुछ लोग कार्रवाई का विरोध करने के लिए एकत्र हो गए थे, लेकिन पुलिस ने उनके विरोध को नहीं चलने दिया और कार्रवाई को जारी रखा। इस दौरान डीटीपी ने मौके पर एकत्र हुए लाेगों को दोबारा निर्माण न करने व इस तरह की अवैध कॉलोनियों में निवेश न करने को कहा है।