Gurugram News Network – जिले में बिना विभागीय अनुमति के बसाई जा रही अवैध कॉलोनियों पर जिला नगर योजनाकार (DTP) की टीम ने एक बार फिर कार्रवाई की है। इस बार यह कार्रवाई सोहना क्षेत्र में की गई है जहां चार अवैध कॉलोनियों को मिट्टी में मिलाया गया है। कार्रवाई के दौरान भोंडसी थाने से भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।
DTP मनीष यादव ने बताया कि सोहना तहसील के अंतर्गत अवैध रूप से चार कॉलोनियां बसाई जा रही थी। इसमें एक कॉलोनी भोंडसी गांव में बसाई जा रही थी जहां 20 डीपीसी, 10 बाउंड्रीवाल सहित एल्युमीनियम गेट फैक्ट्री व चार निर्माणाधीन मकान सहित रोड नेटवर्क को ध्वस्त किया गया। वहीं, सीएम विंडो पर शिकायत मिलने के बाद टीम ने गांव घामड़ौज का रुख किया जहां तीन एकड़ में बसाई जा रही अवैध कॉलोनी में एक निर्माण सहित दो डीपीसी व रोड नेटवर्क को ध्वस्त किया गया।
वहीं, घामड़ौज टोल के पास अवैध रूप से साढ़े चार एकड़ जमीन पर अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया गया। उधर, महेंद्रवाड़ा में भी अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई की गई जहां दो-दो एकड़ में बसाई जा रही कॉलोनियों को मिट्टी में मिलाया गया। यहां एक डीलर कार्यालय के साथ ही दो डीपीसी व रोड नेटवर्क को ध्वस्त किया गया। कार्रवाई के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर एटीपी दिनेश सिंह, जेई सचिन, शुभम सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।