New Year सेलिब्रेशन में एक गलती और सस्पेंड हो जाएगा आपका ड्राइविंग लाइसेंस
गुरुग्राम में नए साल का जश्न मनाने आने वाले लोगों के लिए गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, ड्रंक एण्ड ड्राइव करने वालों पर रहेंगी खास नज़रें ।
Gurugram News Network – गुरुग्राम में नए साल का जश्न मनाने आने वाले लोगों को गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का पाठ पढाने के लिए कमर कस ली है । गुरुग्राम में ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों पर ट्रैफिक पुलिस की खास नज़र रहेगी अगर नए साल के जश्न में गुरुग्राम में एक गलती आपके ड्राइविंग लाइसेंस को सस्पेंड करा सकती है । गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने New Year Evening को लेकर ट्रैफिक एडवाइज़री भी जारी कर दी है अगर कोई एडवाईज़री की पालना नहीं करेगा तो ना केवल उस पर भारी भरकम जुर्माना लगाया जाएगा बल्कि ड्राइविंग लाइसेंस भी सस्पेंड कर दिया जाएगा ।
वैसे तो देश में ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों का चालान काटा ही जाता है लेकिन गुरुग्राम में खासकर New Year Eve पर ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा । गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस के डीसीपी विरेन्द्र विज ने जानकारी दी है कि New Year Eve पर गुरुग्राम में लोगों की सुरक्षा के लिए जगह जगह पुलिस तैनात रहेगी साथ ही पूरे गुरुग्राम में 70 से ज्यादा पुलिस के स्पेशल नाके लगाए जाएंगे ।
इन नाकों पर खासकर ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वालों पर नजर रखी जाएगी । डीसीपी विरेन्द्र विज ने बताया कि न्यू ईयर ईव पर नए साल का जश्न मनाने आने वाले लोगों से हमने अपील की है कि वो शराब पीकर वाहन ना चलाएं । अगर आप शराब पीकर वाहन चलाते हुए पाए गए तो आप पर 10 हज़ार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा । साथ ही ऐसा करने पर गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर का लाइसेंस भी तीन महीनों के लिए सस्पेंड कर दिया जाएगा ।
पुलिस ने जानकारी दी है कि गुरुग्राम में न्यू ईयर ईव पर तैनात हर पुलिस टीम के पास एल्कोमीटर रहेगा ऐसे में वो हर आने जाने वाले वाहनों की चैकिंग करेंगे और ड्राइवर का टेस्ट करेंगे जिससे ये पता किया जा सके कि ड्राइवर ने शराब तो नहीं पी हुई है । अगर आप भी आज गुरुग्राम में जश्न मनाने के लिए अपनी गाड़ी लेकर निकले हैं तो पुलिस ने अपील की है कि आप शराब पीकर वाहन ना चलाएं । खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें ।