Gurugram News Network- यदि आपने भी अपनी कार चलाने के लिए ड्राइवर रखा हुआ है और उस पर आप विश्वास करते हो तो सावधान हो जाओ। ऐसा न हो कि यह आपका विश्वास जीतने के बाद आपको ऐसा धाेखा दे कि उसकी चोट से आप उभर ही न पाओ। ऐसा ही एक मामला सेक्टर-37 थाना पुलिस ने दर्ज किया है जहां एक ड्राइवर कंपनी की गाड़ी और 75 लाख रुपए नकद लेकर फरार हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-10ए के रहने वाले अजय खिरवार ने बताया कि वह बीएमडब्ल्यू गाड़ी के हीरो होंडा (एकलव्य ) चौक पर स्थित बिग ब्वाॅय टॉयज कंपनी में जनरल मैनेजर हैं। उनकी कंपनी के डायरेक्टर जतिन आहूजा ने कंपनी के 75 लाख रुपए नकद दिल्ली के राजेंदा पैलेस से लाने के लिए कहा था। यह रुपए लाने के लिए उन्होंने कंपनी के कर्मचारी पवन कुमार, वकील शाह और ड्राइवर रवि सोनी को दिल्ली भेजा था। रुपए लेकर वापस आते वक्त वकील सोनी ने पेशाब करने के लिए गाड़ी को नारायणा के पास रुकवाया। यहां वह पेशाब करने के लिए उतर गए और रवि सोनी को रुकने के लिए कहा।
आरोप है कि जैसे ही वकील शाह नीचे उतरे और ड्राइवर गाड़ी में अकेला हुआ तो उसने गाड़ी को भगा दिया। गाड़ी में वकील शाह का मोबाइल और बैग भी रखा हुआ था। इस पर उन्होंने राहगीर से फोन लेकर कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर व डायरेक्टर जतिन आहूजा को फोन कर पूरी जानकारी दी। इस पर उन्होंने सेक्टर-37 थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
