Gurugram News Network - अक्सर गलती होने पर हर पंचायत बुला ली जाती है और उसकी माफी मांगकर झगड़े को समाप्त कर दिया जाता है, लेकिन क्या हो जब भरी पंचायत में ही माफी मांगने वाले और उसके परिवार को ही डंडों से पीट दिया जाए। ऐसा ही एक मामला डीएलएफ फेज-3 थाना एरिया के नाथुपुर से सामने आया है। यहां मामूली कहासुनी के बाद बुलाई गई पंचायत में आरोपी ने माफी भी मांग ली, लेकिन दूसरे पक्ष ने उसे माफ करने की बजाय बदला लेने की ठान ली और पंचायत में ही उस पर और उसके परिवार के सदस्यों पर हमला कर दिया। घायलों को पंचायत में मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में नाथुपुर के रहने वाले राजेंद्र ने बताया कि उसकी भैंस की डेयरी है। 19 अप्रैल को उनके बेटे आशीष की पड़ोस में रहने वाले नितेश से कहासुनी हो गई थी। इस बात को लेकर 21 अप्रैल को नितेश व उसके पिता बिजेंद्र, भाई गौरव व चाचा धर्मेंद्र उर्फ गोली व सुरेंद्र उर्फ सुली ने पंचायत बुला ली। एक ही परिवार के सदस्य होने के कारण उन्होंने अपने बेटे आशीष से माफी मंगवा दी और मामले को खत्म करने के लिए कहा।
आरोप है कि नितेश ने माफ करने की बजाय यह कहते हुए उन पर हमला कर दिया कि वह बदला लेंगे। इस दौरान धर्मेंद्र, सुरेंद्र समेत अन्य लाठी-डंडे लेकर आ गए और उनसे मारपीट करने लगे। इस घटना में पंचायत में मौजूद लोगों ने उनका बीच बचाव कराया, लेकिन आरोपियों ने उन्हें बुरी तरह पीटा। पंचायत में मौजूद लोगों ने उन्हें बचाकर नीलकंठ अस्पताल में भर्ती कराया जहां वह इलाज करा रहे थे। अब उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।