निजी अस्पतालों के डॉक्टर शनिवार को हड़ताल पर रहेंगे,मरीजों को नहीं मिलेगा इलाज
शुक्रवार को नागरिक अस्पताल के डॉक्टर ने विरोध में काले बिल्ले लगाकर पूरे दिन काम किया। सोहना नागरिक अस्पताल के डॉक्टर ने मार्च निकाल कर विरोध भी दर्ज किया।
Gurugram News Network –कोलकाता में डॉक्टर की निर्मम हत्या के विरोध में बाद शनिवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से जुडे जिले के आठ हजार डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे। एक दिन हड़ताल के दौरान निजी अस्पताल,नर्सिंग होम और क्लीनिक में मरीजों का इलाज नहीं होगा।
हालांकि शनिवार को नागरिक अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीज इलाज के लिए जा सकते है। शुक्रवार को नागरिक अस्पताल के डॉक्टर ने विरोध में काले बिल्ले लगाकर पूरे दिन काम किया। सोहना नागरिक अस्पताल के डॉक्टर ने मार्च निकाल कर विरोध भी दर्ज किया।
गुरुग्राम आईएमए के प्रधान डॉ.अजय शर्मा ने बताया कि डॉक्टर की निर्मम हत्या के विरोध में शनिवार को सभी बडे अस्पतालों सहित निजी प्रेक्टिस करने वाले आठ हजार डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे। इनमें शहर के नामी बड़े अस्पतालों के साथ 80 नर्सिंग होम,100 से ज्यादा निजी क्लीनिक और 25 से ज्यादा लैब में सुविधाएं प्रभावित होंगी।
शनिवार को सभी डॉक्टर सिविल लाइंस स्थित स्वतंत्रता सेनानी हॉल के बाहर एकत्रित होंगे। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के साथ-साथ डॉक्टर की सुरक्षा के लिए सिविल लाइंस,सदर बाजार होते हुए पैदल मार्च निकाला जाएगा। उसके बाद जिला उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।