परिवार पहचान पत्र में है गड़बड़ तो इन नंबरों पर करें कॉल
Gurugram News Network – गुरुग्राम जिले में परिवार पहचान पत्र बनाने व परिवार पहचान पत्र में त्रुटियां दूर करने के लिए नागरिक संसाधन एवं सूचना विभाग ने गुरुग्राम जिला में विभिन्न स्थानों पर जोनल मैनेजर नियुक्त किए हैं । अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी विश्राम कुमार मीणा के दिशा निर्देशों पर ये पूर्ण रुप से प्रशिक्षित जोनल मैनेजर अपने – अपने क्षेत्र में गुरुग्राम के परिवार पहचान पत्र से संबंधित समस्याओं का निवारण करेंगे।
जिला प्रशासन के प्रवक्ता ने बताया कि गुरुग्रामवासी परिवार पहचान पत्र से जुड़ी किसी भी प्रकार की त्रुटियों को दूर करवाने के लिए निम्नलिखित अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। प्रवक्ता ने बताया कि नगर निगम गुरुग्राम के ज़ोन वन के गांव दौलताबाद, धनकोट, हरसरू, खेड़की माजरा, खेड़की मोहम्मदहेड़ी सहित वार्ड 10 से 16 व वार्ड 20 से 24 में रहने वाले लोग ज़ोनल मैनेजर राजकुमार के मोबाइल 9958017261, जोन दो में पड़ने वाले गांव बाबूपुर, बजघेड़ा, धरमपुर सहित वार्ड 01 से 09 व वार्ड 17 से 19 में रहने वाले लोग जोनल मैनेजर अनिल कुमार के मोबाइल 7303999291, जोन तीन के वार्ड 28 से 35 के लोग जोनल मैनेजर ललित के मोबाइल नम्बर 8920021252, जोन चार के गांव आदमपुर बलोला, बंधवाड़ी, बादशाहपुर, बहरामपुर, भोंडसी, दरबारीपुर, धूमसपुर, ग्वाल पहाड़ी, जसोला, कादरपुर, मैदावास, नगली उमरपुर, नयागांव, नूरपुर झाड़सा, पलड़ा, टीकमपुर, उल्लावास सहित वार्ड 25 से 27 व 29, 36 के नागरिक जोनल मैनेजर विकास हुड्डा के मोबाइल नंबर 9891389009 पर संपर्क कर सकते हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि मानेसर निगम क्षेत्र के लिए जोनल मैनेजर नवीन के मोबाइल 9991207497, सोहना नगर परिषद क्षेत्र के लिए जोनल मैनेजर रितिक भारद्वाज मोबाइल 9992757071, पटौदी नगर परिषद के लिए मोहित मोबाइल 8053065616, फरुखनगर नगर पालिका के लिए नागेश मोबाइल 8607610537, हेलीमंडी नगर परिषद के लिए रोहित चौहान के मोबाइल 7082822858, गुरुग्राम ब्लॉक के लिए जोनल मैनेजर टेकचंद मोबाइल 9818306161, पटौदी ब्लॉक के लिए संदीप कुमार मोबाइल 9671306060, फर्रुखनगर ब्लॉक के लिए सचिन कुमार मोबाइल 9812562719 व सोहना ब्लॉक परवीन राघव के मोबाइल नंबर 8813949434 सहित अन्य किसी जानकारी के लिए दूरभाष संख्या 0124-2975515 अथवा विभाग की ईमेल dcrioggm@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।
अब परिवार पहचान पत्र के माध्यम से ले सकेंगे जाति प्रमाण पत्र
प्रवक्ता ने बताया कि सरकार द्वारा जाति प्रमाण पत्र प्राप्त करने की प्रकिया को सरल बनाते हुए अब इसे परिवार पहचान पत्र से जोड़ दिया गया है। उन्होंने बताया कि पहले जाति प्रमाण पत्र सम्बन्धित तहसीलदार द्वारा जारी किया जाता था, जिसके लिए नागरिकों को तहसीलदार कार्यालय में आवेदन करना होता था व उसके उपरान्त नागरिक को पहले सम्बन्धित सरपंच अथवा नगर पार्षद से सत्यापित करवाकर उसे हल्का पटवारी से सत्यापित करवाना होता था। उसके पश्चात आवेदक को जाति प्रमाण पत्र जारी किया जाता था। वर्तमान में नागरिक सेवाओं के सरलीकरण के उद्देश्यों के तहत अब कोई भी नागरिक अपने नजदीकी सरल केन्द्र पर जाकर अपने परिवार पहचान पत्र का नम्बर बताकर अपना जाति प्रमाण पत्र निकलवा सकता है।