गुरुग्राम में बढ़ा गर्मी का कहर, जिला प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

गर्मी व लू से बचाव के लिए एहतियात बरतने की डीसी ने दी सलाह

Created At: 22/05/2023 , 3:59:09 PM

Updated At:  06/06/2023 , 6:27:13 PM
google-news-logo

खबरें वीडियो में

धमाकों से दहला गुरुग्राम, आग ने कहीं घर जलाया तो कहीं ढाबा, कार और बाइकें भी जलकर हुईं खाक

गुरुग्राम में सोमवार को लगातार एक के बाद एक कई आग लगने की घटनाएं हुईं जिसमें जहां तीन लोग झुलस गए तो...

Gurugram News Network - गुरुग्राम में गर्मी का सितम बढ़ता जा रहा है। ऐसे में लोगों को गर्मी से बचाने के लिए जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है। जिला आपदा एवं प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन एवं डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा कि गर्मी के मौसम में हवा के गर्म थपेड़ों और बढ़े हुए तापमान से लू लगने का खतरा बढ़ जाता है, खासकर धूप में घूमने वालों, खिलाड़ियों, बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को लू लगने का डर ज्यादा रहता है। लू लगने पर उसके इलाज से बेहतर है, हम लू से बचे रहें यानी बचाव इलाज से बेहतर है।

डीसी ने आमजन से आह्वान किया कि वे सरकार की ओर से जारी की गई एडवाइजरी की पालना करें और लू से बचे रहें। लू से बचाव के लिए स्थानीय मौसम संबंधी खबरों के लिए रेडियो सुनें, टीवी देखें, समाचार पत्र पढ़ें, गर्मी में हल्के रंग के ढीले सूती कपड़े पहनें, अपना सिर ढककर रखें, कपड़े, हैट अथवा छतरी का उपयोग करें, पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं-भले ही प्यास न लगी हो, ओआरएस (ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन), घर में बने पेय जैसे लस्सी, तोरानी (चावल का मांड) नींबू पानी, छाछ आदि का सेवन कर तरोताजा रहें। बच्चों को वाहनों में छोड़कर न जाएं उन्हें लू लगने का खतरा हो सकता है। नंगे पांव बाहर न जाएं, गर्मी से राहत के लिए हाथ का पंखा अपने पास रखें, काम के बीच में थोड़ा-थोड़ा विश्राम लें, खेत खलिहान में काम कर रहे हैं तो समय-समय पर पेड़ या छाया में ही आसरा लें। गर्मी के मौसम में जंक फूड का सेवन न करें। ताजे फल, सलाद तथा घर में बना खाना खाएं। खासतौर से दोपहर 12 बजे से सायं 4 बजे के बीच धूप में सीधे न जाए। यदि बच्चे को चक्कर आए, उल्टी घबराहट अथवा तेज सिरदर्द हो, सीने में दर्द हो अथवा सांस लेने में कठिनाई हो तो चिकित्सक को दिखाएं।

डीसी ने बताया कि बढ़ती गर्मी में वृद्ध एवं कमजोर व्यक्तियों की खास देखभाल करें, तेज गर्मी, खासतौर से जब वे अकेले हों, तो कम से कम दिन में दो बार उनकी जांच करें, ध्यान रहे कि उनके पास फोन हो, यदि वे गर्मी से बैचेनी महसूस कर रहे हों तो उन्हें ठंडक देने का प्रयास करें, उनके शरीर को गीला रखें, उन्हें नहलाएं अथवा उनकी गर्दन तथा बगलों में गीला तौलिया रखें,उनके शरीर को ठंडक देने के साथ साथ डॉक्टर अथवा एम्बुलेंस को बुलाएं, उन्हें अपने पास हमेशा पानी की बोतल रखने के लिए कहें।

डीसी ने कहा कि गर्मी में जानवरों को भी बचाएं। जानवरों को छाया में रखें और उन्हें पर्याप्त मात्रा में पीने का पानी दें, उन्हें घर के भीतर रखें, पीने के पानी के दो बाउल रखें ताकि एक में पानी खत्म होने पर दूसरे से वे पानी पी सकें, यदि उन्हें घर के भीतर रखा जाना संभव न हो तो उन्हें किसी छायादार स्थान में रखें, जहां वे आराम कर सकें। ध्यान रखें कि जहां उन्हें रखा जाए वहां दिनभर छाया रहे, अपने पालतू जानवर का खाना धूप में न रखें, जानवरों को किसी बंद जगह में न रखें, यदि आपके पास कुत्ता है तो उसे गर्मी में न टहलाएं, उन्हें सुबह और शाम को घुमाएं जब मौसम ठंडा हो, कुत्ते को गर्म सतह (पटरी, तारकोल की सडक़, गर्म रेत) पर न टहलाएं, किसी भी स्थिति में जानवर को वाहन में न छोड़ें।

gurugram new network author
Manu Mehta

मनु मेहता साल 2008 से गुरुग्राम में पत्रकारिता से जुड़े हैं । मनु मेहता ने टोटल टीवी न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की । इस सफर के दौरान न्यूज़ एक्सप्रेस चैनल में हरियाणा स्टेट हेड के तौर पर कार्य किया । मनु मेहता न्यूज़ 24, टीवी9 भारतवर्ष, ANI न्यूज़ एजेंसी एमएच1 न्यूज चैनल, जनता टीवी में काम कर चुके हैं । फिलहाल मनु मेहता गुरुग्राम न्यूज़ नेटवर्क में बतौर सीईओ कार्यरत हैं

खबरें वीडियो में

धमाकों से दहला गुरुग्राम, आग ने कहीं घर जलाया तो कहीं ढाबा, कार और बाइकें भी जलकर हुईं खाक

गुरुग्राम में सोमवार को लगातार एक के बाद एक कई आग लगने की घटनाएं हुईं जिसमें जहां तीन लोग झुलस गए तो...

Recent Articles
hostage
कैब ड्राइवर को बंधक बनाकर लूट, रेवाड़ी में फेंककर हुए फरार
marpeet
नशे में धुत युवकों ने की कंपनी के जीएम की पिटाई
online-fraud
आप भी किराए पर देना चाहते हो अपना मकान तो हो जाओ सावधान !
vlcsnap-2021-08-07-15h16m50s003
मरीजों का इलाज कर रहा था झोलाछाप डॉक्टर, सीएम फ्लाइंग ने पकड़ा
2020_7image_14_27_352999056fsdfdsf-ll
15 साल बाद भी शहर के हालात ठीक नहीं कर पाया MCG
roadrage
रोडरेज: रॉन्ग साइड से गाड़ी ओवरटेक नहीं कर पाया तो बुजुर्ग को पीटा
online-fraud
अब साइबर ठगों के निशाने पर पेंशनर्स, रिटायर्ड ग्रुप कैप्टन का बैंक खाता किया खाली
lpg-cylender-blast
LPG लीक होने से घर में हुआ धमाका, बच्चे सहित पति-पत्नी झुलसे
ps-sector-65
शराब नहीं मिलने पर DIG के बेटों सहित चार ने किया हंगामा, केस दर्ज

About US

'Gurugram News' channel is the only web news channel in the city of Gurugram, which has made a different identity in the hearts of people in a very short time. It is our endeavor to show you every important news of Gurugram which is important for you. 'Gurugram News' channel is such a platform through which the voice of the people of Gurugram is brought prominently to the rulers. All types of news related to Gurugram are broadcast to the viewers by 'Gurugram News' like politics, sports, crime,

Latest Post

Follow Us

Available on Store

© Copyright 2022, All Rights Reserved |

❤️Gurugram News Network | Developed by

Callsmaster Services LLP |