42 सड़कों पर विकास का खाका तैयार होगा,आठ विभागों को सौंपी गई जिम्मेदारी
मेट्रो स्टेशन के आसपास 300 मीटर तक सड़क का डिजाइन जीएमआरएल की तरफ से किया जाएगा। इसके बाद सड़क का डिजाइन सड़क की देखरेख विभाग करेगा।
Gurugram News Network –ओल्ड गुरुग्राम में मेट्रो दौड़ाने से पहले 42 सड़कों पर विकास की योजना तैयार करनी होगी। सड़कों पर अगले 20 साल की योजनाओं की जानकारी गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) ने छह से ज्यादा विभागों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसमें पूछा गया है कि किन सड़कों पर भविष्य में फ्लाईओवर, अंडरपास बनाने की योजना है। सड़कों की चौड़ाई को भविष्य में यातायात बढ़ने पर बढ़ाने की योजना है। पानी, सीवर और बरसाती नाले के स्थानांतरण या चौड़ाई बढ़ाने की योजना के बारे में भी जानकारी दी जाए। एचवीपीएन और डीएचबीवीएन से बिजली केबल भूमिगत करने या हाईटेंशन लाइन डालने की योजना के बारे में जानकारी मांगी गई है।
बता दे कि 34 सड़कों को मेट्रो लाइन ने क्रॉस करना है। सेक्टर 29 की मुख्य सड़क, भगवान महावीर रोड,संतोष यादव रोड, सेक्टर-40 रोड, राव रूपचंद मार्ग, झाड़सा रोड, सेक्टर-46 रोड, समसपुर-तिगरा रोड, सेक्टर-39 रोड, सतपाल मित्तल रोड, गुरुग्राम-सोहना रोड, खांडसा रोड, ओल्ड खांडसा रोड, पटौदी रोड, सेक्टर-37 रोड, बसई रोड, सेक्टर-नौ रोड, सूर्य विहार रोड, एचएसवीपी मार्केट रोड, न्यू रेलवे रोड, हनुमान मंदिर रोड, शीमला माता मंदिर रोड, मेन सराय मार्ग, गौशाला रोड, नजफगढ़-गुरुग्राम रोड, बिजवासन-पालम विहार रोड, सेक्टर-23 रोड, श्रीशक्ति मंदिर मार्ग, उद्योग विहार फेज चार रोड शामिल हैं।
जीएमआरएल ने सेक्टर-22 और सेक्टर-47 में मेट्रो स्टेशन के लिए जमीन का चयन प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। डिजाइन सलाहकार को दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से साइबर सिटी मेट्रो स्टेशन तक सेक्टर-47 चौथा मेट्रो स्टेशन है, जबकि 23वां स्टेशन सेक्टर-22 है। सेक्टर-47 का मेट्रो स्टेशन डिस्ट्रिक्ट शॉपिंग सेंटर के समीप बनाया जाएगा। शॉपिंग सेंटर तैयार हो रहा है। शॉपिंग सेंटर पर फुटफॉल बेहद अधिक होगा, जिसे ध्यान में रखते हुए जमीन का चयन किया जाएगा।
मेट्रो स्टेशन के आसपास 300 मीटर तक सड़क का डिजाइन जीएमआरएल की तरफ से किया जाएगा। इसके बाद सड़क का डिजाइन सड़क की देखरेख विभाग करेगा। मेट्रो स्टेशन के आसपास सड़क पर फुटपाथ, जेबरा क्रॉसिंग, सड़क के बीच में कट आदि का डिजाइन जीएमआरएल डिटेल डिजाइन सलाहकार से बनावाएगा।
ओल्ड गुरुग्राम में 28.5 किलोमीटर लंबी मेट्रो का संचालन किया जाएगा, जिसको लेकर 27 स्टेशन बनाने की योजना है। इसके ऊपर 5452 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। इसकी डीपीआर मंजूर हो चुकी है। मेट्रो संचालन के लिए वर्ल्ड बैंक से 1075 करोड़ रुपये की वित्तीय मदद मांगी जा चुकी है।