Gurugram News Network-गुरुग्राम में बिना अनुमति स्टिल्ट प्लस फोर इमारत (Stilt Plus Four Floors) बनाने वालों को OC (occupation certificate) देने वाले 18 Architect को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया।सभी के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने की सिफारिश Architecture Council को भी भेज दी गई है।
इन Architect ने नियमों के खिलाफ जाकर 58 मकानों को OC जारी किया था। इन OC को रद्द करने के साथ-साथ तहसीलदार को पत्र लिखकर सिफारिश की गई है कि मकानों की चौथी मंजिल की रजिस्ट्रियों को रोका जाएं। नक्शे का उल्लंघन करके बनी चौथी मंजिल को गिराने को लेकर पत्र लिखा है।
बता दे कि तीन मई को नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के निदेशक अमित खत्री ने नियमों का उल्लंघन करके बनाए गए चौथे फ्लोर को अवैध मानते हुए कार्रवाई करने के आदेश डीटीपी को जारी कर दिए। फाइलों की जांच के बाद 58 मकानों का OC किया जा चुका है। इनके Architect को ब्लैक लिस्ट किया गया है।
इन पर की गई कार्रवाई
डीटीपी ने Architect उज्जवल सैनी, रोहित चुघ, नीरज मलिक, दीपाली वर्मा, मनबीर भड़ाना, अमित यादव, पुनीत कौचर, रवि, पंकज कुमार, ज्ञानेंद्र कुमार, कृष्णा, विक्रांत कुंडेल, अमित भारद्वाज सहित अन्य को ब्लैक लिस्ट किया है।