जालसाज को बैंक खाता मुहैया करवाने पर बैंक का डिप्टी मैनेजर गिरफ्तार
एसीपी साइबर प्रियांशु दीवान ने बताया कि आरोपी से पुलिस पूछताछ में सामने आया कि सेक्टर-17, गुरुग्राम में डिप्टी मैनेजर के पद पर नौकरी करता है, इसने टारगेट पूरा करने के लिए फर्जी तरीके से बैंक खाता खुलवाकर अपने एक अन्य साथी को उपलब्ध करवाया था। इसके (आरोपी बैंक कर्मचारी) द्वारा उपलब्ध करवाए गए बैंक खाते में ठगी की गई राशि में से 09 लाख रुपए ट्रांसफर किए गए थे। पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त अभियोग में अब तक 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
Gurugram News Network-साइबर थाना पुलिस ने सरकारी बैंक के डिप्टी मैनेजर बैंक खाता मुहैया करवाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।आरोपी ने टारगेट पूरा करने के चक्कर में फर्जी तरीके से बैंक खाते को खुलवाया गया और अपने जानकार को दिया था।
डिप्टी मैनेजर के जानकार ने खाते का इस्तेमाल ठगी के रुपयों को ट्रांसफर करने के लिए इस्तेमाल किया गया।पुलिस ने आरोपी डिप्टी मैनेजर मैनेजर को गिरफ्तार किया।आरोपी की पहचान राहुल निवासी सेक्टर-77, गुरुग्राम के रूप में हुई।
एसीपी साइबर प्रियांशु दीवान ने बताया कि आरोपी से पुलिस पूछताछ में सामने आया कि सेक्टर-17, गुरुग्राम में डिप्टी मैनेजर के पद पर नौकरी करता है, इसने टारगेट पूरा करने के लिए फर्जी तरीके से बैंक खाता खुलवाकर अपने एक अन्य साथी को उपलब्ध करवाया था। इसके (आरोपी बैंक कर्मचारी) द्वारा उपलब्ध करवाए गए बैंक खाते में ठगी की गई राशि में से 09 लाख रुपए ट्रांसफर किए गए थे। पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त अभियोग में अब तक 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
फरवरी माह में पुलिस के पास शिकायत आई थी कि कुछ व्यक्तियों द्वारा अच्छे रिटर्न का प्रलोभन देकर एक ऐप के माध्यम से स्टॉक मार्केट में निवेश करवाकर इससे लगभग 52 लाख 14 हजार रुपए की ठगी करने के संबंध में दी। इस शिकायत पर थाना साईबर पूर्व में मामला दर्ज किया गया।