Gurugram News Network – सरस्वती कुंज की विवादित जमीन पर किए जा रहे अवैध निर्माण पर आज डीटीपी के तोड़फोड़ दस्ते ने अपना कहर बरपाया। अवैध रूप से बनाए जा रहे चार मकानों को दस्ते ने धराशाही कर दिया। इस दौरान लोगों ने विरोध करने का प्रयास किया, लेकिन वह पुलिस बल के कारण विरोध नहीं कर पाए। वहीं, मौके पर एकत्र हुए लोगों को डीटीपी की टीम ने दोबारा यहां न तो निर्माण करने के लिए कहा बल्कि यहां निवेश तक न करने का भी आग्रह किया है।
डीटीपी मनीष यादव ने बताया कि सूचना मिली थी कि सरस्वती कुंज की विवादित जमीन पर अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा है। यहां चार मकानों में से दो में स्टिल्ट पार्किंग के अलावा चार मंजिल व एक में स्टिल्ट पार्किंग के अलावा तीन मंजिल का निर्माण किया जा रहा है जबकि चौथे मकान का निर्माण कार्य अभी शुरू हुआ है। इस पर टीम मौके पर पहुंच गई और तोड़फोड़ कार्रवाई की।
डीटीपी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान होने वाले विरोध से निपटने के लिए सेक्टर-53 थाना पुलिस से फोर्स भी मौके पर पहुंची थी। इसके कार्रवाई के दौरान जीएमडीए के EE विक्रम सिंह को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर नियुक्त किया गया था। डीटीपी की तरफ से जेई आकाश, राजन, फील्ड टेकनीशियन पारसमनी मौजूद रहे।