Gurugram News Network - डिलीवरी कंपनी में काम करने वाले मजदूर को बंधक बनाकर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। आरोप है कि ठेकेदार ने उससे 50 हजार रुपए की रंगदारी मांगी। इस बारे में उसने अपने चाचा को बताया जो पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए और पीड़ित को बचाया। बिलासपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में पंजाब के रहने वाले लवजीत सिंह ने बताया कि वह डिलीवरी कंपनी में लेबर का काम करता है। 28 दिसंबर को गाड़ी से सामान उतारते वक्त उसने देखा कि एक बॉक्स फटा हुआ है। इस बारे में उसने अपने ठेकेदार पथरेड़ी के रहने वाले रिंकू को जानकारी दी। आरोप है कि मौके पर आते ही रिंकू ने लवजीत से ही मारपीट शुरू कर दी और बॉक्स फाड़ने का उसी पर आरोप लगाते हुए 50 हजार रुपए की मांग करने लगा।
लवजीत ने पुलिस को बताया कि रिंकू उसे पीटता हुआ अपने साथ ले गया और परिजनों को फोन कर 50 हजार रुपए मंगवाने के लिए कहा। इस पर उसने अपने चाचा को फोन किया जिन्होंने पूरा घटनाक्रम पुलिस को बताया। इस पर वह पुलिस लेकर मौके पर पहुंच गए और लवजीत को बचाया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।