Gurugram News Network - यदि आपने भी I-Phone 14 ऑनलाइन ऑर्डर किया है तो सावधान हो जाओ। डिलीवरी लेने से पहले यह चेक कर लो कि आपके पैकेट के साथ छेड़छाड़ तो नहीं हुई है। हो सकता है कि इस पैकेट में असली की बजाय नकली I-Phone 14 हो। ऐसा ही एक मामला बिलासपुर थाना पुलिस ने दर्ज किया है। यहां एक डिलीवरी ब्वाॅय द्वारा कंपनी में वापस जमा कराए गए 10 I-Phone 14 नकली मिले। अमेजन वेयरहाउस स्टोर इंचार्ज की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में भिवानी के रहने वाले रवि ने बताया कि मैट्रिक्स फाइनेंस सॉल्यूशन कंपनी में स्टेशन इंचार्ज हैं। उनकी कंपनी ई कॉमर्स कंपनी अमेजन के सामान को ग्राहकों तक पहुंचाती है। उन्होंने बताया कि 27 मार्च को एक ग्राहक स्वरूप कुमार ने 10 I-Phone 14 और ऐपल के ईयरपोड ऑर्डर किए थे। इस सामान की डिलीवरी देने के लिए डिलीवरी ब्वॉय लिलित को भेजा गया था। यह सामान डिलीवर करने की बजाय रात करीब 10 बजे डिलीवरी ब्वायॅ मनोज तंवर ने कंपनी में जमा कराए और बताया कि डिलीवरी ब्वॉय ललित ने उन्हें यह कंपनी में जमा कराने के लिए दिए हैं।
रवि ने पुलिस को बताया कि ललित ने इन पैकेट को वापस भेजते वक्त यह बताया था कि बुकिंग करने वाले ग्राहक से संपर्क नहीं हुआ। इसके अलावा जांच के दौरान यह भी पाया गया कि ग्राहक ने इन I-Phone 14 की बुकिंग को कैंसिल कर दिया। इस पर उन्होंने पैकेट की जांच की तो पाया गया कि पैकेट के साथ छेड़छाड़ हुई है। इस पर उन्होंने अमेजन कंपनी की सिक्योरिटी टीम को बुलाया और जांच शुरू की तो पाया कि पैकेट खोलकर सभी I-Phone 14 बदले गए हैं। असली मोबाइल की बजाय नकली मोबाइल उसमें रखे गए हैं। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।