केंद्रीय विद्यालयों में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया कल से शुरू, इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत, यहां देखें पूरी लिस्ट

KVS Admission 2025-26: केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा एक से लेकर बालविटका में दाखिले के लिए 07 मार्च, 2025 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है। जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 21 मार्च, 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे। जो कोई भी पैरेंट्स अपने बच्चों को केंद्रीय विद्यालय में दाखिला कराना चाहते हैं, वे 7 मार्च से KVS की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
वहीं बच्चे का एडमिशन केवीएस स्कूलों मेंं कराने से पहले पैरेंट्स नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट को ध्यान से पढ़ लें। क्यूंकि आवेदन के दौरान इन सभी जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। नीचे चेक कीजिए जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट।
- बच्चे की लेटेस्ट तस्वीर
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र (अगर लागू हो)
- पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र (अगर आवश्यक हो)
- बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
KVS बालवाटिका और पहली कक्षा से जुड़ी ये हैं अहम तिथियां
- केवीएस बालवाटिका- 1, 3 और पहली कक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरुआत होने की तारीख- 07 मार्च, 2025
- केवीएस बालवाटिका - 1, 3 और पहली कक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 21 मार्च, 2025
- केवीएस पहली कक्षा के लिए पंजीकृत और प्रतीक्षित उम्मीदवारों की अनंतिम सूची जारी होने की तारीख- 25 मार्च, 2025
- केवीएस बालवाटिका- 1 और 3 के लिए पंजीकृत और प्रतीक्षित उम्मीदवारों की अनंतिम सूची जारी होने की तारीख- 26 मार्च, 2025
KVS फर्स्ट क्लास सहित अन्य कक्षाओं के लिए ये मांगी है आयु सीमा
- केंद्रीय विद्यालयों में पहली कक्षा में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राओं की आयु 06 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 31 मार्च, 2025 के अनुसार होगी।
- बालवाटिका- 1, 2 और 3 में प्रवेश के लिए आयु क्रमश: 3 से 4 वर्ष, 4 से 5 वर्ष और 5 से 6 वर्ष होनी चाहिए, जो कि 31 मार्च,2025 के अनुसार होगी।
केंद्रीय विद्याल संगठन की ओर से जारी निर्देश में यह कहा गया है कि, अगर रजिस्ट्रेशन शुरुआत या फिर अंतिम तिथि के दिन सार्वजनिक अवकाश है तो फिर प्रक्रिया इसके अगले दिन शुरू होगी। फुल शेड्यूल की जांच करने के लिए कैंडिडेट्स को वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
केंद्रीय विद्यालय एडमिशन की पहली प्रोविजनल लिस्ट 17 अप्रैल को जारी की जा सकती है। इसके बाद एडमिशन प्रोसेस 18 अप्रैल से 21 अप्रैल के बीच होगा।