रेलकर्मियों के लिए सख्त आदेश, नोटिफिकेशन हुआ जारी....ऐसा करने पर देना पड़ेगा जुर्माना

रेलवे ने अपने कर्मचारियों के लिए एक सख्त नियम लागू किया हैं। अक्सर आपने देखा होगा कि रेल कर्मचारी AC कोच में यात्रा करते हैं। ऐसे में रेलवे विभाग ने अपने कर्मियों पर सख्त कदम उठाने का फैसला लिया है। अब 28 फरवरी को रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर पैसेंजर मार्केटिंग विपुल सिंघल द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसमे उन्होंने कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी है।
आपको बता दें कि रेलवे बोर्ड के जारी नोटिफिकेशन के आधार पर पूर्व रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (PCCM) उदय शंकर झा ने भागलपुर सहित जोन के सभी मंडल के रेलवे कर्मियों को निर्देश दिया है।
निर्देश में उन्होंने कहा है कि केवल वही रेलकर्मी AC कोच में जा सकते हैं, जिनके पास ड्यूटी पास होगी। बगैर ड्यूटी पास के AC में सफर नहीं कर सकते हैं।
ड्यूटी पास के बगैर AC कोच में पकड़े जाने पर उस कर्मी को जुर्माना देना होगा। साथ ही 01 जनवरी से 31 तारीख तक प्लेटफार्मों, ट्रेनों में टिकट चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया है।