दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से फिलहाल नहीं हो पाएगी नोएडा एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी, जानें कारण

UP के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कॉमर्शियल संचालन को लेकर लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से इसकी कनेक्टिविटी का दावा फिलहाल सफल नहीं हो पाएगा। क्योंकि इसे जोड़ने वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पर बल्लभगढ़ से पहले करीब 3 KM तक एलिवेटेड रोड बनाने का फैसला हुआ है।
इसकी वजह से इस प्रॉजेक्ट को पूरा होने में साल-छह महीने का वक्त लगना माना जा रहा है। फिलहाल, एयरपोर्ट का संचालन शुरू हो जाएगा, लेकिन इस एक्सप्रेसवे से कनेक्टिविटी में अभी लंबा इंतजार करना पड़ेगा।
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से एयरपोर्ट की सीधी कनेक्टिविटी के लिए NHAI 31 किलोमीटर लंबी रोड बना रहा है, जिसका करीब 9 किलोमीटर का एरिया गौतमबुद्धनगर में आ रहा है। अब नोएडा एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू होने तक दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे की कनेक्टिविटी होना संभव नहीं है।
जानें कारण?
कनेक्टिविटी न होने का कारण हरियाणा के बल्लभगढ़ में ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का कार्य पूरा नहीं होना है। बल्लभगढ़ से पहले एक्सप्रेसवे के लिए तीन किलोमीटर लंबा एलिवेटेड ट्रैक बनना है, जिसका काम अभी शुरुआती चरण में है। एलिवेटेड ट्रैक को पूरा होने में कम से कम साल-छह महीने का समय लगेगा।
एयरपोर्ट को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए 31 किलोमीटर लंबा व छह लेन का ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे बन रहा है। यह एक्सप्रेसवे हरियाणा की सीमा में 22 किलोमीटर व उत्तरप्रदेश में जेवर की सीमा में 9 किलोमीटर लंबा है। जेवर में 9 किलोमीटर का हिस्सा अंतिम चरण में है।