Movie prime

New Expressway: दिल्ली से देहरादून का सफर अब ढाई घंटे में होगा पूरा, 13 हजार करोड़ रुपये के खर्च से बनेगा एक्सप्रेसवे

 
New Expressway

New Expressway: दिल्ली- नोएडा से देहरादून जाने वाले लोगों का सफर अब और भी रोमांचक होने वाला है। दिल्ली- देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi-Dehradun Expressway) पर जल्द ही 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ियां दौड़ती हुई नजर आएंगी। यह एक्सप्रेसवे घने जंगलों से होकर गुजरेगा और इसके शुरू हो जाने के बाद महज 2.5 घंटे में आप देहरादून से दिल्ली पहुंच जाएंगे। 

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के तहत बनाया गया दिल्ली- देहरादून एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। ऐसे में अब दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होकर देहरादून तक जाने वाले इस नए एक्सप्रेसवे को जनवरी 2025 तक आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। 

एक्सप्रेसवे पर मिलेगा जंगल सफारी का मजा 
इस एक्‍सप्रेसवे की सबसे खास बात ये है कि इस पर 12 किलोमीटर का एलिवेटेड वाइल्‍डलाइफ कॉरिडोर बनाया गया है, जो राजाजी नेशनल पार्क के ऊपर से गुजरेगा। यह पार्क हाथियों और जंगली जानवरों के लिए जाना जाता है। ऐसे में सफर के दौरान इस एक्सप्रेसवे पर जंगल सफारी का भी मजा ले पाएंगे। 

2.5 घंटे में पूरा होगा 6 घंटे का सफर 
यह प्रोजेक्‍ट भारतमाला परियोजना का ही हिस्‍सा है। एनएचएआई ने इस एक्‍सप्रेसवे को बनाने में करीब 13 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया है। ये एक्सप्रेसवे दिल्ली को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से जोड़ेगा। यह दिल्ली, उत्तराखंड और यूपी से होकर गुजरेगा। इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने के बाद दिल्ली से देहरादून का सफर 6.5 घंटे से घटकर महज 2.5 घंटे हो जाएगा। 

यात्रियों की सुरक्षा के है पूरे इंतजाम
साथ ही इस नए एक्‍सप्रेसवे पर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर भी काफी इंतजाम किए गए हैं। एक्‍सप्रेसवे के किनारे ही ट्रॉमा सेंटर बनाए जाने के साथ एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और अन्‍य इमरजेंसी सेवाओं को भी एक्‍शन मोड पर रखा गया है। दुर्घटनाओं को रोकने के लिए दोनों तरफ रेलिंग लगाए जाने के साथ वाइल्‍डलाइफ फेंसिंग की गई है।