Delhi Air Pollution: दिल्ली-NCR की हवा फिर हुई जहरीली, ग्रेप 1 लागू, जानें किन चीजों पर रहेगी रोक

Delhi Air Pollution: राजधानी दिल्ली की हवा एक बार फिर से खराब श्रेणी में पहुंच चुकी है। जिसके चलते मौसम विभाग ने पूरे NCR में ग्रेप एक (GRAP-1) की पाबंदियां लागू कर दी गई हैं।
GRAP-1 के तहत सड़क किनारे भोजनालयों होटलों और रेस्तरां में कोयले के इस्तेमाल पर रोक रहेगी। खुले में कचरा जलाने पर भी प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा उत्सर्जन को नियंत्रित करने के लिए सख्त नियम लागू किए जाएंगे।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में दिल्ली का तापमान बढ़ने जा रहा है। अगले 4 दिन में तापमान 35 डिग्री तक पहुंच सकता है। वहीं पर दिल्ली की हवा एक बार फिर से खराब श्रेणी में चली गई है।
जिसके बाद दिल्ली समेत पूरे NCR में ग्रेप एक की पाबंदी लगा दी गई है। बता दें बृहस्पतिवार को दिल्ली में तेज हवाएं चलती रहीं। आसमान साफ रहा और धूप भी निकली।