पत्नी से संबंधों के शक में रोड पर हुआ खूनी खेल
Gurugram news Network- पत्नी से संबंधों के शक में पति ने एक युवक पर बीच रोड दरांती से हमला कर लहूलुहान कर दिया। बीच रोड हुए खूनी खेल को देखकर आसपास दुकान में मौजूद लोगों ने घायल को बचाकर अस्पताल पहुंचाया और आरोपी को काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया। सेक्टर-65 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से पश्चिम बंगाल निवासी विजय जाना गुरुग्राम के गांव तिगरा में रहता है। उसके पड़ोस में तपस प्रधान अपनी पत्नी के साथ रहता है। मंगलवार शाम को तपस प्रधान ने विजय जाना पर दरांती से बीच रोड हमला कर दिया। उस पर दराती से कई वार किए गए जिसमें वह लहूलुहान हो गया। उल्लाहवास निवासी निकेश अम्बावता, जिनका पास ही ऑफिस है, जब उन्होंने चीखने की आवाज़ सुनी तो वो दौड़कर वहां गए और आरोपी को पकड़ कर पीड़ित की जान बचाई। यहां मौजूद लोगों ने मौके पर वीडियो भी बनाकर वायरल कर दी।
पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों ही गांव तिगरा में करीब आठ साल से रहते हैं। विजय जाना आरोपी तपस प्रधान की पत्नी से बातें करता था। ऐसे में आरोपी को शक था कि विजय जाना और उसकी पत्नी के बीच संबंध है। इस पर उनकी कई बार लड़ाई भी हुई थी। पिछले एक साल से तपस प्रधान ने अपनी पत्नी को पश्चिम बंगाल भेज दिया और रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त दरांती को कब्जे में ले लिया है। शुक्रवार को आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। मामले की जांच की जा रही है।