सावधान ! ऑनलाइन नंबर ढूंढने के चक्कर में न हो जाएं ठगी का शिकार
Gurugram news Network – अगर आप भी इंटरनेट से कॉल सेंटर या हेल्पलाइन का नंबर ढूंढ कर मदद करते हैं तो सावधान हो जाइए I पंजाब नेशनल बैंक के काॅल सेंटर का ऑनलाइन नंबर ढूंढकर मदद मांगने वाली महिला फर्जी काॅल सेंटर का शिकार हो गई I ठगों ने महिला को लिंक भेजकर खाते की पूरी जानकारी ले ली और देर रात महिला के खाते से करीब 8 लाख रुपए ट्रांसफर कर लिए I 25 मार्च की देर शाम हुई ठगी की शिकायत महिला ने ईमेल के जरिए साइबर थाना पुलिस को 26 मार्च को दी I साइबर थाना पुलिस ने 52 दिन तक जांच करने के बाद आईपीसी की धारा 420 व 66डी आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है I
धर्म काॅलोनी निवासी पूजा ने पुलिस को ईमेल से भेजी शिकायत में बताया था कि उनका पंजाब नेशनल बैंक का खाता काफी लंबे समय से बंद था I इसे दोबारा शुरु कराने के लिए उन्होंने इंटरनेट के जरिए बैंक के काॅल सेंटर का टोल फ्री नंबर ढूंढकर फोन किया, जो एक फर्जी कॉल सेंटर का नम्बर निकला I
कथित काॅल सेंटर में महिला ने जिस एजेंट से बात की उसने पूजा को अपने झांसे में लेते हुए स्वयं को बैंक के कॉल सेण्टर का एजेंट मनोज कुमार त्रिपाठी बताया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया I महिला ने मनोज द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक कर उसमें पूछी गई नाम, बैंक खाते, डेबिट कार्ड व रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जानकारी भर दी I इसके बाद मोबाइल पर आया पासवर्ड भी पूजा ने मनोज को बता दिया I मनोज ने 24 घंटे में नया पासवर्ड जनरेट होने की बात कहकर फोन काट दिया I
पूजा ने आरोप लगाया कि 25 मार्च की देर रात करीब पौने 12 बजे उन्हें एक अंजान नंबर से ही मनोज ने फोन किया I फोन करने के तुरंत बाद ही उनके बैंक खाते से रुपए निकलने शुरू हो गए I उन्होंने बताया कि उनके बैंक खाते से चार ट्रांजेक्शन के जरिए करीब 8 लाख रुपए निकल गए I 26 मार्च की सुबह उन्होंने इसकी शिकायत साइबर थाना पुलिस को ईमेल के जरिए भेज दी I पुलिस ने 52 दिनों तक जांच के उपरांत यह केस दर्ज किया है I