Gurugram News Network – क्या आपके खाते से भी किसी और के घर के बिजली बिल की पेमेंट हो रही है तो जरा सावधान हो जाइए कहीं ऐसा ना हो कि शिकायत करने के बाद आपका बैंक अकाउंट खाली ही हो जाए । दरअसल मानेसर में एक ऐसा ही मामला आया है जहां हरियाणा पुलिस से रिटायर्ड इंस्पेक्टर रामफल के बैंक अकाउंट से किसी अलवर में अन्य व्यक्ति के फ्लैट का बिजली बिल कट रहा था जिसकी शिकायत रामफल ने अलवर के एचडीएफसी बैंक में इसकी लिखित शिकायत दी ।
रिटायर्डर इंस्पेक्टर रामफल ने साल 2022 के सितंबर महीने में इसकी शिकायत अपने बैंक से की और इस गलती को तुरंत सुधाने का आग्रह किया । जिस पर बैंक मैनेजर ने रामफल को बताया कि आपकी शिकायत कस्टमर केयर अधिकारी को भेजी जा रही है, जल्द ही आप से संपर्क किया जाएगा ।
पीडित इंस्पेक्टर रामफल ने मानेसर साइबर पुलिस थाने में शिकायत देकर बताया कि बैंक में शिकायत करने के बाद कुछ दिनों में ही कथित बैंक कस्टमर केयर अधिकारी का फोन आया जिसने समस्या का समाधान कराने के नाम पर रामफल के मोबाइल पर क्विक सपोर्ट एप डाउनलोड करा दिया और उनके मोबाइल को हैक करके रामफल के बैंक खाते से 95 हजार रुपए निकाल लिए ।
पीडित इंस्पेक्टर रामफल का फ्लैट राजस्थान के अलवर में है जबकि वो गुरुग्राम के मानेसर सेक्टर 3 की एक कंपनी में कार्यरत हैं । शिकायत पर जांच करते हुए मानेसर साइबर क्राइम टीम ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है ।