Gurugram News Network - दूसरे के खेत में कटी हुई फसल को नष्ट बताकर सरकार से मुआवजा लेने के लिए आवेदन करने का मामला सामने आया है। जब खेत मालिक को इस बारे में पता लगा तो उसने बिलासपुर थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।
पुलिस को दी शिकायत में जमालपुर के रहने वाले विक्रम यादव ने बताया कि उसकी क्षेत्र में जमीन है जो उसने अपने ताऊ महावीर को खेती के लिए दी हुई है। सितंबर महीने में उन्होंने अपने खेत में लगाई गई बाजरे की फसल को कटवा लिया था। इसके बाद 7 सितंबर को महावीर ने विक्रम को फोन कर सूचना दी कि गुरुग्राम कृषि विभाग से अधिकारी नष्ट हुई फसल का सर्वे करने के लिए आए हैं। इस पर वह चकरा गए और वह तुरंत ही मौके पर पहुंच गए। उन्होंने अधिकारियों को उनकी कोई फसल नष्ट न होने की बात बताई।
इस दौरान उन्हें पता लगा कि गांव घोषगढ़ के रहने वाले अजीत, उसकी पत्नी स्नेहलता व पिता सतीश ने उनके खेत को अपना बताकर फसल नष्ट होने की बात जिला प्रशासन को बताई है ताकि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत वह मुआवजा प्राप्त कर सकें। इस पर उन्होंने बिलासपुर थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।