नशा करने के लिए लूटपाट करने वाले बदमाश गिरफ्तार,रिमांड पर लेकर होगी पूछताछ
Apr 16, 2024, 23:20 IST

Gurugram News Network-गनवप्वाइंट पर कार लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को दिल्ली से बजघेडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।दोनों बदमाश दिल्ली के रहने वाले है और उनकी उम्र 18 वर्ष है।आरोपी नशे की पूर्ति के अपराधिक वारदातों को अंजाम देते हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान ईशान उर्फ मैनेजर उर्फ मोटा औा देव निवासी नई दिल्ली के रूप में हुई है। एसीपी अपराध वरुण दहिया ने बताया कि दोनों बदमाश नशा करने के आदि है। अपने नशे की पूर्ति के लिए रविवार देर रात को द्वारका एक्सप्रेस-वे के पास लूट करने की योजना बनाई। योजनानुसार दोनों एक बजाज पल्सर बाईक पर सवार होकर लूटपाट करने के ईरादे से घूम रहे थे।तभी शोभा सोसाइटी के पास आरोपियों ने कार को ओवरटेक कर रूकवाया।उसके बाद गन प्वाइंट पर कार और नकदी लूटकर दिल्ली की तरफ फरार हो गए। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि ईशान के खिलाफ लूट करने का एक दिल्ली के छावला में दर्ज है। आरोपियों से लूट हुई कार भी बरामद की गई है।आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।