Movie prime

ढाई साल के बच्चे का अपहरण, दो सप्ताह बाद सकुशल बरामद

 
ढाई साल के बच्चे का अपहरण, दो सप्ताह बाद सकुशल बरामद
Gurugram News Network - ढाई साल के बच्चे का अपहरण करने के मामले में कार्रवाई करते हुए गुरुग्राम पुलिस ने दो सप्ताह बाद बच्चे को सकुशल बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बच्चे को उसके परिजनों के हवाले कर दिया है। वहीं, आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी की पहचान गांव गढ़ी निवासी धर्मपाल उर्फ बिट्टू के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वह राजेंद्रा पार्क थाना एरिया के अंतर्गत धनवापुर फाटक के पास बनी राम विहार कॉलोनी में गया था। यहां गली में खेलते हुए यह बच्चा दिखाई दिया जो उसे अच्छा लगा। पालने की नीयत से उसने बच्चे का अपहरण किया था। पुलिस ने बताया कि राजेंद्रा पार्क थाना पुलिस को 27 फरवरी को एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि उसके ढाई साल के बच्चे का किसी ने राम विहार धनवापुर से अपहरण कर लिया है। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गढ़ी हरसरु से ही काबू कर लिया।