सड़क दुर्घटना में Induslnd Bank के मैनेजर की मौत,मामला दर्ज
Apr 14, 2024, 18:46 IST

Gurugram News Network-तेज रफ्तार वाहन चालक ने बाइक सवार बैंक मैनेजर को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में लगी चोटों के कारण मैनेजर की मौत हो गई। हादसे को अंजाम देकर वाहन चालक फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और चालक पर सेक्टर-40 थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मूलरूप से चंडीगढ़ निवासी शशिभूषण शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका भतीजा अभय करण गुरुग्राम के साइबर हब में स्थित Induslnd Bank में प्रोटेक्ट मैनेजर था। वह सेक्टर-17 में किराए पर रहता था। वह बाइक से किसी काम से सिग्रेचर टॉवर से स्टॉर मॉल की तरफ जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे को अंजाम देकर चालक वाहन लेकर फरार हो गया। अभय करण को गंभीर हालत में फोर्टिस अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है।जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।