Movie prime

गली में डॉग घुमाने पर पड़ोसियों ने किया हमला,मामला दर्ज

 
गली में डॉग घुमाने पर पड़ोसियों ने किया हमला,मामला दर्ज
Gurugram News Network-गली में डॉग घुमाने पर पड़ोसियों द्वारा एक परिवार पर हमला करने व जान से मारने की धमकी दी। हमले में घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया। पुलिस ने राजेंद्रा पार्क थाने में केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी हैं। धनवापुर निवासी सीमा ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि बीती रात को करीब साढ़े दस बजे उसका बेटा चेतन डॉग को गली में घुमाने ले गया। जिसको लेकर पड़ोसी श्याम लाल उसके साथ गाली-गलौच करने लगा। आवाज सुनकर जब वह अपने पति देवेंद्र के साथ घर से बाहर निकली तो श्याम लाल ने उसके साथ भी गाली-गलौच की और र्ईंट मारी। जिसमें सीमा को काफी चोट लगी। प्रवेश, प्रवीन, जतिन, हिमांशु, हर्ष, दर्शना सहित उनके घर पर ईंट व पत्थर बरसाने लगे। लोगों के आने पर वे उन्हें जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है।