बीच बचाव कराने गए केयरटेकर को किराएदारों ने पीटा
Mar 30, 2024, 17:43 IST

Gurugram News Network - दो किराएदारों के बीच हो रहे झगड़े को रोकने जाना केयरटेकर को भारी पड़ गया। किराएदारों ने केयरटेकर को पीटने के साथ ही उस पर तलवार से हमला कर दिया। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। इसकी शिकायत उसने पुलिस को दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दिए बयान में मूल रूप से एटा उत्तर प्रदेश के रहने वाले जितेंद्र उर्फ जीतू ने बताया कि वह मोहम्मदपुर झाड़सा में संदीप के मकान में केयरटेकर का काम करता है। उनके मकान में फर्रूखाबाद यूपी का साेनू व मेनपुरी का गोविंद सहित अन्य किराए पर रहते हैं। कल देर रात को उन्हें झगड़े की आवाज आई तो वह देखने गए तो पाया कि सोनू व गाेविंद का झगड़ा हो रहा है। इस पर उसने दोनों को अलग कराने का प्रयास किया। आरोप है कि जब वह बीच बचाव करा रहे थे तो दोनों ने उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इसी दौरान दो अन्य युवक भी आ गए जिन्होंने उसे पीट दिया। इस दौरान लीलू ने उन पर तलवार से हमला कर दिया। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। यहां मौजूद लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बयान के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।