चरित्र पर शक में पति ने पत्नी की हत्या,पुलिस को गुमराह के लिए बताया आत्महत्या
Jun 12, 2024, 19:41 IST

Gurugram News Network-पति को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था।इसी बात को लेकर दोनों में कई बार झगड़ा भी होता था।झगड़े में पति कई बार मारपीट भी करता था।रविवार को पति ने पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस और पत्नी के परिजनों को गुमराह करने के लिए आरोपी पति ने पत्नी के शव को पंखे से टांगकर पुलिस को आत्महत्या की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला जांच करने के बाद साक्ष्य जुटाने के लिए फोरेसिंक टीम को मौके पर बुलाया गया।उसके बाद मृतक महिला के परिजनों को जानकारी दी गई। पोस्टमार्टम और मृतका के परिजनों से बातचीत के बाद मिले साक्ष्यों के आधार पर आरोपी पति को सेक्टर-40 थाने में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी सतीश परिवार के साथ गुरुग्राम के गांव सिलोखरा में रहता था।पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह था। जिसके चलते उसने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद पुलिस से बचने के लिए इसने शव को चुन्नी से बांधकर पंखे से लटका दिया। उसके बाद पुलिस को फोन करके पत्नी द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी कर लेने की सूचना दी। मृतका के भाई ने बताया कि आरोपी सतीश बहन को शादी के बाद से ही मारपीट करने के साथ-साथ परेशान करता था। अपनी बहन की मौत की सूचना पर जब वह गुरुग्राम पहुंचे तो उसने आस-पास के किराएदारों से मालूम किया। जिसमें उन्हें पता चला कि शनिवार की देर रात करीब एक बजे उसकी बहन के साथ सतीश ने मारपीट की और गला दबाकर उसकी हत्या करने के बारे में पता चला।