Movie prime

सख्ती : Delhi-jaipur Expressway पर लेन ड्राइविंग नहीं करने पर एक हजार पर की कार्रवाई, ड्रोन से भी हुई निगरानी

 
सख्ती : Delhi-jaipur Expressway पर लेन ड्राइविंग नहीं करने पर एक हजार पर की  कार्रवाई, ड्रोन से भी हुई निगरानी
Gurugram News Network-शुक्रवार को Delhi-jaipur Expressway पर लेन ड्राइविंग नहीं करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने सख्त कार्रवाई की। अभियान के दौरान ड्रोन से भी निगरानी करते हुए नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को रोका गया और चालान काट कर नियमों का पालन करने की हिदायत भी दी गई। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर,ट्रैफिक आईजी एचएसदून के निर्देश पर शुक्रवार को जिले में अभियान चलाया गया। शुक्रवार सुबह से लेकर शाम तक चलाए गए अभियान में ट्रैफि पुलिस ने 1015 वाहन चालकों को लेन में ड्राइविंग नहीं करने पर पकडा। उनके खिलाफ मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए चालान काटे गए। चालान से लगभग ट्रैफिक पुलिस ने 12 लाख रुपये से ज्यादा का जुर्माना लगाया गया। इस दौरान ट्रैफिक एसीपी भी मौके पर मौजूद रहे। डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र विज ने बताया कि पुलिस का मकसद गुरुग्राम की सड़कों को सुरक्षित बनाना है। सड़क पर सबसे ज्यादा सड़क हादसों के कारण में अपनी लेन में वाहन नहीं चलाने तथा अचानक लेन बदलने के कारण भी होते हैं। जिसमें खुद की तथा दूसरों की जान को भी खतरा रहता है। इस तरह की दुर्घटनाएं ना हो इसके लिए गुरुग्राम पुलिस द्वारा समय-समय पर जागरूकता अभियान भी चलाए जाते हैं। वाहन चालकों के लिए लेनों को पृथक करने के लिए अक्सर सड़क पर चिन्ह बना दिए जाते हैं परंतु कुछ लोग फिर भी नियमों का उल्लंघन करते हैं, उसी को देखते हुए नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान कर सख्त कार्रवाई की जाती है। लेन अनुशासन से सड़क हादसों में कमी आती हैं, और वाहन सुरक्षित रूप से अपने गंतव्य पहुंचने में सक्षम हो जाते हैं।