One Sided Love: एक तरफा प्यार में आशिक ने उठाया खौफनाक कदम, वायरल हुआ दिल दहला देने वाला वीडियो
Jan 12, 2025, 12:35 IST

One Sided Love: एक तरफा प्यार में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के बेलवाबाबू गांव की रहने वाली 2 बहनों को 2 युवक लगातार परेशान कर रहे थे। प्यार में नाकाम आशिकों ने इतना खौफनाक कदम उठाया के रुह कांप जाए। असल में संजना और रिंकी नाम की 2 लड़कियां बीते दिनो एसएन डिग्री कॉलेज में अपना बीए तृतीय वर्ष की प्रैक्टिकल परीक्षा देने जा रही थीं। तभी अचानक रास्ते में दो युवकों ने अपनी मैजिक गाड़ी से उनका इंतेजार किया, जैसी ही वो लड़कियां वहां से गुजरी उस मैजिक वाले ने अपनी गाड़ी लड़कियों पर चढ़ा दी, जिसके बाद रिंकी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संजना गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल संजना ने बताया कि दोनों युवक पिछले एक सप्ताह से उन्हें छेड़ रहे थे। घटना वाले दिन भी उन्होंने छेड़खानी की और विरोध करने पर धमकी दी। मामला चौरीचौरा थाना क्षेत्र का है, जहां इस घटना के बाद सारा गांव सड़क पर जमा हो गया जहां फोरलेन हाईवे पर जाम लग गया।