Movie prime

One Sided Love: एक तरफा प्यार में आशिक ने उठाया खौफनाक कदम, वायरल हुआ दिल दहला देने वाला वीडियो

 
One Sided Love: एक तरफा प्यार में आशिक ने उठाया खौफनाक कदम, वायरल हुआ दिल दहला देने वाला वीडियो
One Sided Love: एक तरफा प्यार में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के बेलवाबाबू गांव की रहने वाली 2 बहनों को 2 युवक लगातार परेशान कर रहे थे। प्यार में नाकाम आशिकों ने इतना खौफनाक कदम उठाया के रुह कांप जाए। असल में संजना और रिंकी नाम की 2 लड़कियां बीते दिनो एसएन डिग्री कॉलेज में अपना बीए तृतीय वर्ष की प्रैक्टिकल परीक्षा देने जा रही थीं। तभी अचानक रास्ते में दो युवकों ने अपनी मैजिक गाड़ी से उनका इंतेजार किया, जैसी ही वो लड़कियां वहां से गुजरी उस मैजिक वाले ने अपनी गाड़ी लड़कियों पर चढ़ा दी, जिसके बाद रिंकी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संजना गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल संजना ने बताया कि दोनों युवक पिछले एक सप्ताह से उन्हें छेड़ रहे थे। घटना वाले दिन भी उन्होंने छेड़खानी की और विरोध करने पर धमकी दी। मामला चौरीचौरा थाना क्षेत्र का है, जहां इस घटना के बाद सारा गांव सड़क पर जमा हो गया जहां फोरलेन हाईवे पर जाम लग गया।

घटना का वीडियो वायरल

जानकारी के लिए बता दें कि इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसके बाद लोगों में और ज्यादा गुस्सा है। वहीं मृतका की मां ने कहा कि उन्हें ‘जान के बदले जान’ चाहिए। उन्होंने आरोपियों के एनकाउंटर और उनके घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की है। मृतका के चाचा ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज ने सच्चाई सामने लाने में मदद की, वरना यह एक सामान्य सड़क दुर्घटना मान ली जाती। इस केस में 2 आरोपी है, जिसमें मुख्य आरोपी गुलजार उर्फ अरमान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। दूसरा आरोपी अभी फरार है। पुलिस ने आश्वासन दिया कि 15 दिनों के भीतर आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी और फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले की सुनवाई होगी।

वीडियो डिलीट करने की कोशिश (One Sided Love)

ग्रामीणों ने जानकारी दी के जब यह घटना हुई ओर लोग जाम में व्यस्थ थे, तब गाड़ी मालिक अब्दुल हाईक को सीसीटीवी फुटेज डिलीट करने की कोशिश करते हुए पकड़ लिया गया जिसके बाद लोगों द्वारा उसकी पिटाई भी की गई। एसपी नॉर्थ जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्य आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
One Sided Love
ये भी पढ़ें: हरियाणा के स्कूलों में अब पढ़ाई जाएगी भगवद्गीता, सिलेबस में शामिल होंगे गीता के श्लोक