देशभर में 1600 लोगों से ठगी करने वाले 9 जालसाज गिरफ्तार
Apr 29, 2024, 16:01 IST
Gurugram News Network-साइबर थाना पुलिस ने देशभर में 1600 लोगों से ठगी करने वाले नौ जालसाजों को गिरफ्तार किया है।जांच के दौरान सामने आया कि जालसाजों ने देशभर में पांच करोड़ रुपये की ठगी कर चुके है। साइबर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अप्रैल महीने में जालसाजों को गिरफ्तार किया है। जालसाजों से पुलिस ने आठ मोबाइल फोन,13 सिमकार्ड्स व 06 सीपीयू बरामद किए गए।सभी को जांच के लिए इंडियन साईबर क्राईम कोर्डिनेशन सेंटर (I4C) में भेजा गया। वहां पर अवलोकन कराने पर ज्ञात हुआ कि आरोपियों के विरूद्ध देशभर में लगभग 04 करोड 92 लाख रुपयों की ठगी करने के संबंध मे 1600 शिकायतें मिली है।इनमें से 64 अभियोग दर्ज है, इन अभियोगों में से 03 अभियोग हरियाणा के गुरुगाम में थाना साईबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम में एक अभियोग अंकित है। जांच में सामने आया कि जालसाज ऑनलाइन लोन ऐप से लोन के नाम पर परेशान करके धोखाधडी करके ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे।आरोपियों की पहचान पवन कुमार, अविनाश गिरी, बिजेंद्र सिंह, रिशु कुमार, रितेश, रोहित, राहुल जैन, गौरव व ओहन पाहवा के रूप में हुई।