Movie prime

सावधान:10 फर्जी ऐप के जरीए जालसाज लोगों से कर रहे करोड़ो की ठगी,साइबर पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

 
सावधान:10 फर्जी ऐप के जरीए जालसाज लोगों से कर रहे करोड़ो की ठगी,साइबर पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
Gurugram News Network-जालसाज स्टॉक मार्केट में निवेश करने के नाम पर मिलेनियम सिटी के लोगों को झांसे में लेकर ठगी कर रहे है।बीते तीन महीनों में इस तरीके से ठगी करने की साइबर पुलिस के पास हजारों शिकायतें आई है।फर्जी स्टॉक मार्केट में शेयरों के दाम बढ़ाने और मुनाफा दिखाकर कुछ ही दिनों में लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी कर डालते है।जालसाजों ने ठगी करने के लिए दए फर्जी ऐप के सहारे ठगी को अंजाम देने के साथ-साथ Fake De-Mat खाते में भी बनाए हुए हैं,ताकि लोगों को शक न हो। साइबर पुलिस ने मिलेनियम सिटी के लोगों को ठगी से बचाने के लिए 10 फर्जी ऐप की पहचान की है।लोगों को जागरूक करने के लिए रविवार को एडवाइजरी भी जारी की गई,ताकि लोग जालसाजों के झांसे में नहीं आए। प्ले स्टोर पर भी मौजूद है ऐप साइबर पुलिस के द्वारा की गई जांच में सामने आया कि फर्जी ऐप गूगल प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध है। Android और I-phone वाले यूसर्ज इनको डाउनलोड कर सकते है।ऐप का इस्तेमाल करने के दौरान निवेश पर मोटा मुनाफा दिखाया जाता है,इसके अलावा फर्जी तरीके से Artificial intelligence का इस्तेमाल कर करोड़ों रुपये का मुनाफा दिखाते हैं।उसके बाद लोगों से ठगी करते रहते हैं। 10 Fake Apps Ve Pro Anglebg Anglone Mgbwnfmi Vikinginvest Khakhla Levelkk Upstok Wells capital Trade Dnp agency जागरूक होने की जरूरत डीसीपी साइबर सिद्धांत जैन ने बताया कि दस फर्जी ऐप के जरीए लोगों को निवेश करने के नाम पर जालसाज ठगी कर रहे है।इन दस फर्जी ऐप के प्रति लोगों को जागरूक होने की जरूरत है,ताकि लोग जालसाजों के झांसे में नहीं आए।ठगी होने पर साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत करें।