Dhanbad News: झारखंड के धनबाद जिले में एक निजी स्कूल में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां स्कूल की प्रिंसिपल पर आरोप है कि उन्होंने 10वीं कक्षा की 80 छात्राओं से उनकी शर्ट उतरवाकर उनके ऊपर संदेश लिखने का निर्देश दिया और साथ ही उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया। जिसके बाद इस मामले की आधिकारिक जांच शुरू कर दी गई है।
'पेन डे' मना रही थी छात्राएं
घटना का खुलासा तब हुआ, जब छात्राओं के माता-पिता शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे। उन्होंने बताया कि छात्राएं अपनी परीक्षा पूरी करने के बाद 'पेन डे' मना रही थीं, जिसमें वे एक-दूसरे की शर्ट पर संदेश लिख रही थीं। जब स्कूल की प्रिंसिपल को इसके बारे में पता चला, तो उन्होंने छात्राओं के माफी मांगने के बाद भी उन्हें शर्ट उतार कर उस पर सदेश लिखने को कहा। इस पर अभिभावकों ने प्रिंसिपल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
प्रिंसिपल की तरफ से नहीं आई कोई प्रतिक्रिया (Dhanbad News)
इसके बाद जिला प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की और एक समिति का गठन किया, जिसमें उपखंड मजिस्ट्रेट, जिला शिक्षा अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी और उपखंड पुलिस अधिकारी शामिल हैं। समिति अपनी जांच के बाद इस मामले पर कार्रवाई करेगी। झरिया विधायक रागिनी सिंह ने भी इस घटना को शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए अभिभावकों के साथ मिलकर डीसी कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में अब तक प्रिंसिपल की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया या बयान नहीं आया है।
Dhanbad News
ये भी पढ़ें: हरियाणा के स्कूलों में अब पढ़ाई जाएगी भगवद्गीता, सिलेबस में शामिल होंगे गीता के श्लोक