दिव्या पाहुजा हत्याकांड में शामिल आरोपियों पर हुए चार्ज फ्रेम
Jun 9, 2024, 13:17 IST

Gurugram News Network-गैंगस्टर संदीप गाड़ौली की गर्लफ्रेंड दिव्या पाहुजा हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी अभिजीत समेत अन्य के खिलाफ कोर्ट में चार्ज फ्रेम हो गए। मुख्य आरोपी अभिजीत पर हत्या और ऑर्म्स एक्ट के तहत चार्ज फ्रेम हुए है।जबकि हेमराज,बलराज,राजुकमार और रवि बांगा पर सबूत मिटाने के आरोप में चार्ज फ्रेम किए गए है।वहीं प्रवेश पर आर्म्स एक्ट के तहत चार्ज फ्रेम हुआ है। सभी आरोपियों ने उन पर लगे आरोपों को गलत बताते हुए ट्रायल करने चलाने को कहा है। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश विरेंद्र मलिक की कोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई 20 जुलाई को होगी।इस दौरान सरकारी गवाह बनी मेघा की कोर्ट में गवाही होगी।जबकि इस मामले में अभी भी एक आरोपी फरार चल रहा हैं,जिसकी अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई । बता दे कि दो जनवरी को बस स्टैंड के पास होटल में अभिजीत ने मॉडल दिव्या पाहुजा के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।हत्या करने के बाद होटल में मौजूद राजकुमार और हेमराज को पैसे का लालच देकर दिव्या के शव को होटल के कमरे से नीचे बेसमेंट में लेजाकर कार में शव को रखवाया था। अभिजीत के दोस्त बलराज गिल और रवि बांगा को कुछ रुपये देकर शव को ठिकाने लगाने की जिम्मेदारी दी गई थी।बलराज गिल और रवि बांगा ने शव को पंजाब के पास नहर में फैंक दिया था। 13 दिनों तक मशक्कत करने के बाद पुलिस ने दिव्या के शव को हरियाणा के टोहाना से बरामद किया गया था।पुलिस ने पंजाब से उस कार को भी बरामद किया था,जिस कार में दिव्या के शव को लेकर गए थे। बलराज गिल और रवि बांगा को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने एलओसी जारी करवाने के साथ-साथ 50-50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था।पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बलराज गिल को कोलकात्ता के एयरपोर्टे से गिरफ्तार किया था और उसके कुछ दिन बाद रवि बांगा को भी गिरफ्तार किया था।