Gurugram News Network – गौ रक्षक मोनू मानेसर के जेल जाने के बाद भी उनकी टीम लगातार गौवंशों की जिंदगियां बचाने के लिए जी जान से जुटी हुई है । बीती रात भी मोनू मानेसर की टीम ने गौ टास्क फोर्स के साथ मिलकर 12 गौवंशों की जिंदगी बचाई और एक कसाई को पकडकर पुलिस के हवाले किया । ये सभी गौ वंश पंजाब से लाए जा रहे थे जिनकों गौकशी के लिए मेवात ले जाया जा रहा था ।
पुखरपुर गांव के रहने वाले और मोनू मानेसर की टीम के मैंबर अशोक ने बताया कि उनको अपने सूत्रों से जानकारी मिली कि पंजाब से एक ट्रक जिसका नंबर PB10HW8866 है उसमें गौवंशों को भरकर लाया जा रहा है । जिस सूचना पर अशोक ने अपनी टीम के साथ मिलकर Cow Protection टीम को इसकी सूचना दी और कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे पर मानेसर थाना के अंतर्गत सड़क पर नाका लगाया ।

नाके पर जब ये ट्रक पहुंचा तो इसको रुकवाया जिसमें 12 बैल भरे हुए मिले जिनको कि ठूंस ठूंस कर भरा हुआ था । ट्रक के ड्राइवर मेरठ निवासी गुलजार को मौके पर ही पकड़ लिया गया जिससे पूछा गया तो उसने बताया कि वो ये गौवंश पंजाब से लेकर आया और मेवात में गौकशी के लिए ले जा रहा है । ट्रक और ड्राइवर को पकड़ने के बाद गुरुग्राम पुलिस कंट्रोल रुम को इसकी सूचना दी गई और आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया ।
मोनू मानेसर टीम के सदस्य अशोक ने बताया कि इस ऑपरेशन में उनके साथ टीम भूरा सोनीपत, टीम सोनू भिवाड़ी के मोहित, अक्षय, दीपक, सोनू सदस्य मौजूद रहे । अशोक ने बताया कि मोनू मानेसर भाई के जेल जाने के बाद गौवंशों की सुरक्षा करते रहेंगे और गौ तस्करों को किसी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे ।