Gurugram News Network- घर से खेत जा रहे दंपत्ति पर आठ लोगों ने हमला कर न केवल घायल किया बल्कि उनसे लूटपाट की वारदात को भी अंजाम दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में ग्वाल पहाड़ी निवासी प्रेम सिंह तंवर ने बताया कि वह 15 फरवरी को अपने घर से खेत जा रहे थे।रू रास्ते में उनके परिचित सुरेंद्र समेत करीब आठ लोग आए और उन पर व उनकी पत्नी पर हमला कर दिया। आरोपियों ने उन्हें पीटते हुए उनसे सोने की चेन लूट ली और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
ऑटो चालक को पीटकर लूटापुलिस को दी शिकायत में अनिल राय ने बताया कि वह ऑटो चलाता है और सैनीखेड़ा में रहता है। वह सवारी लेकर बालियावास गया था। यहां चहल फार्महाउस के पास बदमाशों ने उसे पीटकर ऑटो लूट लिया। डीएलएफ फेज-1 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।