Movie prime

Property Rule: मां-बाप को रखने से मना करने पर बच्चों को नहीं मिलेगा प्रॉपर्टी में हिस्सा, कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

 
Property Rule: मां-बाप को रखने से मना करने पर बच्चों को नहीं मिलेगा प्रॉपर्टी में हिस्सा, कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला
Property Rule: बुजुर्ग माता-पिता से प्रॉपर्टी अपने नाम कराने या फिर उनसे गिफ्ट हासिल करने के बाद उन्‍हें यूं ही छोड़ देने वाले बच्‍चों के लिए सावधान होने का वक्‍त आ गया है। सुप्रीम कोर्ट ने इसको लेकर ऐतिहासिक फैसला दिया है। अब ऐसा करने वाले संतान की खैर नहीं होगी। माता-पिता से संपत्ति हड़पने या फिर गिफ्ट लेने के बाद उन्‍हें ठुकराने वालों को अब बड़ी कीमत चुकानी होगी। ऐसे बच्‍चों को प्रॉपर्टी या गिफ्ट या फिर दोनों लौटाने होंगे।

सुप्रीम कोर्ट ने लिया फैसला

जानकारी के अनुसार, शीर्ष अदालत के इस फैसले से पूरी तरह स्‍पष्‍ट हो गया कि बुजुर्ग माता-पिता का भरण-पोषण हर हाल में करना होगा। उन्‍हें उनके हाल पर छोड़ देना काफी महंगा पड़ने वाला है। सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला अपने आप में ऐतिहासिक और बेहद महत्‍वपूर्ण है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में स्‍पष्‍ट तौर पर कहा है कि अगर बच्चे माता-पिता की देखभाल करने में विफल रहते हैं तो माता-पिता ने उन्हें जो प्रॉपर्टी और गिफ्ट दिए हैं, वो वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण और कल्याण अधिनियम के तहत रद्द किया जा सकता है। मिली जानकारी के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में बुजुर्गों के लेकर बहुत अहम फैसला सुनाया। इससे बुजुर्गों को खासा फायदा होने वाला है। इस फैसले के बाद उम्‍मीद बंधी है कि बच्चे अपने बुजुर्ग माता-पिता का ख्याल रखेंगे और उनके साथ अच्छा व्यवहार करेंगे।
Property Rule
ये भी पढ़ें: आज 15 जनवरी 2025 को कैसा रहेगा आपका दिन, जानिए अपनी राशि का पूरा ब्यौरा