Movie prime

नगर निगम कराएगा मानेसर का ड्रोन सर्वे

 
नगर निगम कराएगा मानेसर का ड्रोन सर्वे
Gurugram News Network - नगर निगम मानेसर अपनी जमीन का ड्रोन सर्वे करवाएगा। सर्वे के बाद नगर निगम की मलकियत,लाल डोरा, नियमित और अवैध काॅलोनियों को पूरा ब्यौरा निगम के पास होगा। पहले फेज में काॅलोनियों को सर्वे होगा। इसके बाद अन्य भूमि को सर्वे करके चिन्हित किया जाएगा। शुक्रवार को संयुक्त आयुक्त दर्शन यादव, एटीपी सिद्धार्थ खंडेलवाल, एसडीओ प्लानिंग विपिन बूरा के समक्ष सर्वे एजेंसी ने अपनी पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन दी। इस दौरान अधिकारियों ने एजेंसी के प्रतिनिधि को सर्वे संबंधी दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान संयुक्त आयुक्त ने कहा कि पहले फेज में कॉलोनियों का सर्वे किया जाएगा। जल्द ही सर्वे का काम धरातल पर शुरू होगा। काॅलोनियों के सर्वे के बाद ही अन्य जमीन का सर्वे होगा। सर्वे रिपोर्ट मिलने के बाद निगम अधिकारियों को विकास कार्यों को करवाने में मदद मिलेगी। किसी भी गांव या कॉलोनी में एक क्लिक से सरकारी और निजी जमीन की पहचान की जा सकेगी। सर्वे के माध्यम से सरकारी जमीन पर होने वाले कब्जों पर रोक लगेगी।