Gurugram News Network

दिल्ली एनसीआरदेश

गुरुग्राम में बनेगा देश में अपनी तरह का पहला हेलीहब 

Gurugram News Network – देश की राजधानी दिल्ली से सटी साइबर सिटी गुरूग्राम में देश में अपनी तरह का पहला हेलीहब बनाया जाएगा, जहां पर हेलीकॉप्टरों के लिए हेलीपोर्ट से लेकर उनके हैंगर, रिपेयर समेत अनेक एविएशन फेसिलिटी उपलब्ध होंगी। यह हेलीहब देश में अपनी तरह का ऐसा पहला हब होगा जहां पर हेलीकॉप्टरों के लिए एक ही स्थान पर उक्त सारी सुविधाएं होंगी। हेलीहब बनने से गुरुग्राम से कोई भी व्यक्ति निजी हेलीकॉप्टर किराए पर लेकर बाहर जा सकेगा और साथ ही एविएशन सैक्टर आने से युवाओ को रोजगार भी उपलब्ध होगा |

 

helicopters are parking in the hangar

 

गुरूग्राम में जिस स्थान पर हेलीहब बनाया जाएगा वहां से मैट्रो की सुविधा भी नजदीक होगी और नोयडा, भिवाड़ी आदि औद्योगिक क्षेत्रों से जुड़ाव भी सहज होगा। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने चंडीगढ़ में ​हरियाणा नागरिक उड्डïयन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं गुरूग्राम मैट्रोपोलिटिन डिवलेपमैंट अथोरिटी गुरूग्राम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर राजपाल, एचएसआईआईडीसी के प्रबंध निदेशक विकास गुप्ता, उपमुख्यमंत्री के ओएसडी कमलेश भादु समेत अन्य वरिष्ठï अधिकारीयो के साथ बैठक कर उक्त प्रस्तावित हेलीहब बारे विस्तार से प्रोजेक्ट तैयार करने और जमीन लेने व अन्य सुविधाओं को शुरू करने में आने वाली अड़चनों को दूर कर कार्य शुरू करने के निर्देश दिए |

 

हालांकि अभी राज्य सरकार या गुरुग्राम जिला प्रशासन के द्वारा हेलीहब कहाँ बनाया जाएगा ? इस बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है लेकिन सूत्रों की माने तो गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेस-वे के साथ काफी जमीन बची हुई है जंहा हेली-हब से लगती सभी सुविधाए जैसे की मैट्रो, अंतर्राष्ट्रीय स्तर के बस स्टैंड, एक्सप्रेस-वे इत्यादी प्रस्तावित है तो उम्मीद है कि जल्द ही द्वारका एक्सप्रेस-वे के नजदीक हेलीहब के लिए भूमि चयनित होगी जिसके बाद आसपास के क्षेत्रो में जमीनों के दाम में भी बढ़ोतरी होगी |

 

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने नागरिक उड्डïयन विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि वे भिवानी, नारनौल तथा पिंजोर हवाई पट्टी के आस-पास अतिरिक्त जमीन तलाशें ताकि एविएशन से संबंधित अन्य गतिविधियों को विस्तार रूप दिया जा सके। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधि अथवा परियोजनाओं से क्षेत्र का विकास होने में लाभ मिलता है।

Manu Mehta

मनु मेहता साल 2008 से गुरुग्राम में पत्रकारिता से जुड़े हैं । मनु मेहता ने टोटल टीवी न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की । इस सफर के दौरान न्यूज़ एक्सप्रेस चैनल में हरियाणा स्टेट हेड के तौर पर कार्य किया । मनु मेहता न्यूज़ 24, टीवी9 भारतवर्ष, ANI न्यूज़ एजेंसी एमएच1 न्यूज चैनल, जनता टीवी में काम कर चुके हैं । फिलहाल मनु मेहता गुरुग्राम न्यूज़ नेटवर्क में बतौर सीईओ कार्यरत हैं

Related Articles

Check Also
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker