Gurugram News Network – पॉलीथीन उपयोग, बिक्री एवं स्टोर करने वालों के खिलाफ नगर निगम द्वारा बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में पॉलिथीन बरामद की है। इस दौरान कई दुकानदारों पर जुर्माना भी किया गया है।
बुधवार को नगर निगम की टीमों ने सेक्टर-14, सेक्टर-17 तथा सदर बाजार क्षेत्रों में दबिश दी। जांच के दौरान 49 व्यक्तियों को नियमों का उल्लंघन पाया गया तथा उन पर 49000 रुपए का जुर्माना किया गया। टीमों ने इन क्षेत्रों से 550 किलोग्राम प्रतिबंधित प्लास्टिक से बनी वस्तुओं को जब्त करने में भी सफलता हासिल की। इस प्लास्टिक को दो गाडिय़ों में भरकर नगर निगम गुरूग्राम के सेक्टर-42 स्थित निगम कार्यालय में पहुंचाया गया है। टीम में सफाई निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह, हरीश शर्मा, जितेन्द्र कुमार, दीपक डागर, बलजीत सिंह व गौरव शामिल थे।
सरकार द्वारा 120 माइक्रोन से कम मोटाई वाली पॉलीथीन कैरीबैग को प्रतिबंधित किया हुआ है। इसका उपयोग, भंडारण, बिक्री व उपयोग दंडनीय अपराध है तथा नियमों की उल्लंघना करने वालों के चालान किए जा रहे हैं। साथ ही प्रतिबंधित प्लास्टिक को मौके पर ही जब्त करके निगम कार्यालय में भेजा जाता है। इस कार्य के लिए विशेष टीमें क्षेत्र में दबिश दे रही हैं तथा नियमों की उल्लंघना करने वालों पर कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।