Gurugram News Network - सदर बाजार में अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम की टीम को एक बार फिर दुकानदारों ने खदेड़ दिया। सिटी थाना पुलिस ने जेई की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नगर निगम के जेई तिलक शर्मा ने बताया कि आवास एवं शहरी मंत्रालय के आदेश पर सदर बाजार को वाहनों से रहित बनाते हुए इसे पैदल आने जाने वाले लोगों के लिए बनाया जाना है। इसके तहत सदर बाजार में अतिक्रमण हटाने के लिए समय-समय पर कार्रवाई की जाती है। 15 नवंबर को नगर निगम की टीम पुलिस बल के साथ सदर बाजार में दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण पर कार्रवाई करने के लिए गई थी। जब टीम कमला नेहरू पार्क के पास सदर बाजार की ट्रंक मार्केट में कार्रवाई कर रही थी तो यहां कुछ दुकानदार एकत्र हो गए और नगर निगम की टीम को कार्रवाई करने से रोक दिया।
दुकानदारों के विरोध के कारण निगम की टीम को वापस लौटना पड़ा। इस दौरान कुछ दुकानदारों द्वारा निगम की टीम व पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट भी की गई। इस पर उन्होंने सिटी थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।