Gurugram News Network – राज्यपाल की गुरुग्राम दौरे के लिए ड्यूटी पर तैनात एक ट्रैफिक कांस्टेबल को महिला ने अपनी कार से उड़ा दिया और मौके से फरार हो गई। घायल को साथी पुलिसकर्मियों ने मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया। इसकी सूचना मिलते ही डीएलएफ फेज-3 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में ट्रैफिक जोनल ऑफिसर नाइट हाइवे-1 ASI राजीव ने बताया कि राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने 5 अगस्त की रात को गुरुग्राम में आना था। इसके लिए उनकी VVIP ड्यूटी एंबियंस मॉल के पास लगाई गई थी। यहां वह नाकाबंदी कर अपनी टीम के साथ वाहनों की जांच कर रहे थे। इस दौरान कांस्टेबल सन्नी बेरिकेट के पास मौजूद था जाे वाहनों को रोककर जांच कर रहा था। इसी दौरान दिल्ली की तरफ से एक तेज रफ्तार कार आई जिसने सन्नी को जोरदार टक्कर मार दी।
यहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने पाया कि कार महिला चला रही थी जो वारदात के बाद मौके से फरार हो गई। पुलिसकर्मियों ने घायल कांस्टेबल सन्नी को प्राइवेट गाड़ी से मेदांता अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है। सूचना मिलते ही डीएलएफ फेज-3 पुलिस मौके पर पहुंची और घायल की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि महिला की गाड़ी का नंबर पुलिस के पास आ गया है जिसके आधार पर जांच की जा रही है।