Gurugram News Network

Here is some scrolling text... right to left

Gurugram News Network – नूंह दंगे की आड़ में गुरुग्राम का माहौल खराब करने और हिंदुओं को बदनाम करने की साजिश का खुलासा हुआ है । गुरुग्राम पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जिसने गुरुग्राम में दहशत फैलाने और हिंदुओं को बदनाम के करने की साजिश रचते हुए मुसलमानों के खिलाफ झुग्गियों में पोस्टर लगाए थे।

Advertisement

दरअसल सेक्टर 69 में झुग्गियों व अस्थाई दुकानों के बाहर झुग्गी खाली करने की धमकी दिए जाने के पर्चे लगाए जाने के मामले में अपराध शाखा सेक्टर-39 ने एक आरोपी को काबू किया है। आरोपी की पहचान उत्तराखंड के रहने वाले आसिफ के रूप में हुई । आरोपी ने इस वारदात को उस वक़्त अंजाम दिया जिस समय गुरुग्राम में नूंह हिंसा को लेकर अलर्ट था। 

आरोपी आसिफ ने इसी अलर्ट का फायदा उठाकर अपनी मंशा को अंजाम देने की कोशिश की और सेक्टर 69 की झुग्गियों में रहने वाले मुस्लिमों के नाम धमकी भरे पोस्टर चिपका दिए जिसमें निवेदक के तौर पर विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल को दिखाया ताकि उस समय इस तरह की घटना का सीधा शक इन संगठनों और हिंदुओं पर जाए।

Advertisement

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि इसकी सेक्टर-69 की झुग्गियों के पास इसकी कबाड़ी की दुकान है और इसकी दुकान के पास ही एक व्यक्ति ने कबाड़े की दुकान कर रखी है, जिस कारण उसका काम कम हो गया। उसे भगाने के लिए और अपने व्यवसाय को वापस बढ़ाने के लिए ही उसने धमकाने के उद्देश्य से यह पर्चा चिपकाया था। इसमें धमकी लिखी थी कि यदि झुग्गियों को खाली नहीं किया गया तो वह उसमें आग लगा देगा।

आपको बता दें कि 28 अगस्त को बादशाहपुर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर-69 ट्यूलिप वाइट सोसाइटी के पास झुग्गियां खाली करने व खाली नहीं करने पर अंजाम भुगतने की धमकी से संबंधित एक झुग्गी व दुकान पर चिपका होने की बात कही गई थी। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। इस मामले की जांच के बाद पुलिस ने अब इस आरोपी को गिरफ्तार किया है।

Manu Mehta

मनु मेहता साल 2008 से गुरुग्राम में पत्रकारिता से जुड़े हैं । मनु मेहता ने टोटल टीवी न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की । इस सफर के दौरान न्यूज़ एक्सप्रेस चैनल में हरियाणा स्टेट हेड के तौर पर कार्य किया । मनु मेहता न्यूज़ 24, टीवी9 भारतवर्ष, ANI न्यूज़ एजेंसी एमएच1 न्यूज चैनल, जनता टीवी में काम कर चुके हैं । फिलहाल मनु मेहता गुरुग्राम न्यूज़ नेटवर्क में बतौर सीईओ कार्यरत हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close