Gurugram News Network- नूरपुर झाडसा में एक व्यक्ति को गांव के जोहड पर कब्जा करने की शिकायत करना भारी पड गया I आरोप है कि जांच के लिए आए नगर निगम कर्मचारियों ने अवैध कब्जों को तोड़ने की बजाय उसी के घर का कुछ हिस्सा अवैध बताते हुए तोड दिया I इसकी शिकायत आला अधिकारियों को करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई I इससे परेशान होकर अब पीडित ने स्टेट विजिलेंस ब्यूरो को भी शिकायत दी है I वहीं, मामले में नगर निगम कमिश्नर मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि यह मामला संज्ञान में आया है I इसकी जांच के निर्देश दिए गए हैं I जल्द ही इस पर कार्रवाई की जाएगी I
नूरपुर झाडसा निवासी विनोद ने बताया कि गांव के जोहड पर कुछ लोगों ने कब्जा कर मकान बनाया हुआ है I इसकी शिकायत उन्होंने काफी समय पहले नगर निगम के अधिकारियों को दी थी I शिकायत देने के बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उन्होंने सीएम विंडो पर भी यह शिकायत दे दी I
आरोप है कि निगम कर्मचारी मौके पर आए और कार्रवाई के नाम पर जोहड की पैमाइश करने लगे I अधिकारियों ने गांव के जोहड की जमीन पर हुए कब्जे को देखते हुए नजरअंदाज कर दिया I इतना ही नहीं बल्कि उनके मकान के कुछ हिस्से को अवैध बताते हुए तोड़फोड़ कर दी I उन्होंने इसका विरोध भी किया, लेकिन अधिकारियों ने उनकी एक न सुनी I इस कार्रवाई के बारे में उन्होंने कई बार अधिकारियों से फोन पर व कार्यालय में मिलकर बताया, लेकिन अधिकारियों ने उनकी एक बात न सुनी I इससे खफा होकर अब विनोद ने यह शिकायत स्टेट विजिलेंस ब्यूरो को भी दी है I