Gurugram News Network - कंपनी के असिस्टेंट जनरल मैनेजर द्वारा कंपनी के खाते में हेराफेरी कर 80 लाख रूपए की ट्रांजैक्शन किए जाने का मामला सामने आया है। यह खुलासा उस वक्त हुआ जब कंपनी प्रबंधन ने कंपनी के खातों की इंटरनल जांच की। इसकी शिकायत उद्योग भर थाना पुलिस को देकर केस दर्ज कराया है।
पुलिस को दी शिकायत में कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी अनुपमा मेनन ने बताया उनकी कंपनी मेडिक्लेम के क्लेम सेटल करने में डील करती है। कंपनी में ओडिशा के रहने वाले सिबा प्रसाद साल 2012 से असिस्टेंट जनरल मैनेजर के पद पर हैं। कंपनी के फाइनेंशियल टर्म सिबा प्रसाद द्वारा ही देखे जाते थे। उन्होंने पुलिस को बताया कि पिछले दिनों जांच के दौरान पाया गया कि सिबा प्रसाद ने 2 महीने में कुल 14 ट्रांजैक्शन की है जिनके जरिए करीब 80 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर किए हैं।
इस बारे में जब सिबाप्रसाद से पूछताछ की गई तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और ना ही कोई ऐसे दस्तावेज पेश किए जिनसे इस ट्रांजैक्शन को किए जाने की स्वीकृति कंपनी प्रबंधन ने दी हो। जब उन्होंने सिबा प्रसाद पर जवाब देने का दबाव बनाया तो उसने फोन भी उठाना बंद कर दिए। उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।