Gurugram News Network- आईएमटी थाना में पैदल कंपनी जा रहे कर्मचारी का हथियारबंद बदमाशों ने बाइक पर अपहरण कर लिया और उससे लूट की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित की शिकायत पर आईएमटी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में भरतपुर राजस्थान के रहने वाले संजीव कुमार ने बताया कि वह गुरुग्राम में ह्यूज कम्युनिकेशन में एमएसटी के पर पर कार्यरत हैं। उनकी नाइट ड्यूटी है। एक जनवरी की रात को वह पैदल-पैदल केएमपी पुल के नीचे से होते हुए अपनी ड्यूटी पर जा रहा था। इस दौरान बाइक पर दो युवक आए जिन्होंने उसे अपने साथ बाइक पर बैठने के लिए कहा। मना करते ही एक युवक ने उनकी गर्दन पर हथियारनुमा चीज लगा दी और जबरन बाइक पर बैठा लिया।कुछ दूर लेजाकर उसे झाड़ियों में ले गए जहां उससे बैग, मोबाइल छीन लिया। बैग में उसके कुछ दस्तावेज थे। आरोपियों ने जबरन उसके ई -वॉलेट से तीन ट्रांजेक्शन कर बैंक खाते को खाली कर दिया। इसकी शिकायत उसने पुलिस को देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।