Gurugram News Network- मशरूम की खेती करने के लिए एक कंपनी के एजेंट से संपर्क करना एक किसान को भारी पड़ गया। एजेंट ने किसान को झांसे में ले लिया और उसके दस्तावेज लेकर फर्जी तरीके से न केवल लोन स्वीकृत कराया बल्कि एक बैंक में खाता खुलवाकर उसमें यह रकम भी ट्रांसफर करा ली। इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा उस वक्त हुआ जब किसान को एक चेक बुक प्राप्त हुई। इसके बाद उसने पुलिस को शिकायत दी। सदर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में हथीन पलवल के रहने वाले महेंद्र लाल ने बताया कि वह खेती करते हैं। उन्होंने मशरूम प्लांट लगवाने के लिए सोहना के रहने वाले नवीन कुमार से संपर्क किया था। नवीन कुमार कई कंपनियों के साथ संपर्क में हैं और वह किसानों के लिए नेट प्लांट और मशरूम खेती के लिए कार्य करने के साथ ही उन्हें बैंक से लोन सुविधा उपलब्ध कराते हैं। उन्होंने नवीन से मशरूम प्लांट के लिए मिलने के साथ ही खेती के लिए लोन कराने के लिए कहा था। इस पर नवीन ने उनसे लोन के लिए दस्तावेज मांगे थे। नवीन के कहे अनुसार उन्होंने अपने व अपने बेटे प्रदीप के दस्तावेज दिए थे।
आरोप है कि नवीन ने उनके व उनके बेटे प्रदीप के नाम पर 20 लाख रुपए का लोन करवा लिया। इस लोन की रकम को उनसे एक फर्जी बैंक खाता खुलवाकर उसमें ट्रांसफर कराया जहां से यह रकम उसने अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर ली। इस पूरे फर्जीवाड़े का खुलासा उस वक्त हुआ जब उन्हें HDFC बैंक की एक चेक बुक प्राप्त हुई। चेक बुक पर उनका नाम लिखा हुआ था जबकि मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी किसी दूसरे व्यक्ति की थी। इस पर सेक्टर-47 के एसएस प्लाजा का एड्रेस भी लिखा हुआ था। दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया तो पता लगा कि यह नंबर नवीन का है। इस बारे में उन्होंने एसपी पलवल को भी शिकायत दी है। वहीं, सदर थाना पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।