Gurugram News Network - गांव नरसिंहपुर में घर पर बनाए गए गैस गोदाम का सीएम फ्लाइंग की टीम ने भंडाफोड़ किया है। टीम ने यहां से अलग-अलग कंपनियों के 43 गैस सिलेंडर बरामद किए हैं। यहां से गोदाम संचालक को काबू कर सेक्टर-37 थाना पुलिस के हवाले किया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सीएम फ्लाइंग की टीम को सूचना मिली कि गांव नरसिंहपुर में अवैध रूप से गैस सिलेंडर का गोदाम बनाया हुआ है। जिसमें भारी मात्रा में गैस सिलेंडर रखे हुए हैं। आबादी के बीच होने के कारण इस गोदाम से क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होने का डर बना हुआ है। इस सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम के साथ एक संयुक्त रेड की।
टीम ने यहां से गांव मोहम्मदपुर झाड़सा के रहने वाले संदीप को काबू किया। इसके साथ ही टीम ने बताए गए स्थान पर पाया कि शहीद श्री श्याम इंडेन गैस एजेंसी के नाम से गैस सिलेंडर का गोदाम बनाया गया है। जांच के दौरान टीम ने पाया कि यहां अलग-अलग कंपनियों के 43 गैस सिलेंडर मौजूद हैं जिन्हें सप्लाई किया जा रहा है। इस पर उन्होंने संदीप से इसकी अनुमति मांगी, लेकिन वह नहीं दिखा सका। इस पर सेक्टर-37 थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।