Gurugram News Network - सीएम फ्लाइंग की टीम ने सोहना में राशन डिपो पर रेड की है। डिपो पर राशन कार्ड धारकों को निर्धारित मात्रा से कम राशन दिया जा रहा था। टीम ने मौके से निर्धारित मात्रा से अधिक राशन बरामद किया है। इस पर टीम ने निमोठ चौकी पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।
सीएम फ्लाइंग की टीम को सूचना मिली थी कि गांव समरथला में डिपो होल्डर भारत भूषण द्वारा राशन कार्ड धारकों से दिसंबर महीने में पीओएस मशीन पर अंगूठे लगवा लिए गए थे। इसके बाद उन्हें जनवरी माह में राशन दिया जा रहा था। यह राशन भी निर्धारित मात्रा से कम मात्रा में राशन दिया जा रहा था। इस पर सीएम फ्लाइंग के एसआई सुरेश कुमार, सतबीर सिंह, खाद्य आपूर्ति विभाग के सब इंस्पेक्टर विनय कुमार की टीम ने मौके पर रेड की। इस दौरान शिकायत सही पाई गई।
जब राशन कार्ड धारकों को दिए गए राशन व गोदाम में मौजूद बकाया स्टॉक की जांच की गई तो पाया गया कि गोदाम में करीब साढ़े 15 किलो चीनी व करीब 685 किलो बाजरा निर्धारित मात्रा से अधिक है। इस पर जब डिपो होल्डर से पूछताछ की गई तो वह कोई संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं दे पाया। इस पर उसके खिलाफ निमोठ चौकी में शिकायत देकर केस दर्ज कराया गया है।